Movie prime

sugar patients drink alcohol : शुगर पेशेंट के लिए कितनी फायदेमंद है शराब, जानिए एक्सपर्ट की राय

Can sugar patients drink alcohol : आप भी शराब का (CAN SUGAR PATIENTS DRINK ALCOHOL)सेवन करते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। आज हम शराब से जुड़ी बातों के बारे में आपको बताने वाले है। ऐसे में कुछ लोंगो का मानना है शुगर के रोगीयों के लिए भी शराब पीना फायदेमंद होता है।  आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट। 

 
sugar patients drink alcohol : शुगर पेशेंट के लिए कितनी फायदेमंद है शराब, जानिए एक्सपर्ट की राय

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : आज के समय में कई लोंगो में शुगर की समस्या लगभग देखने को मिल ही जाती है। यह बीमारी लोंगो में आम होती जा रही है। इस समय डायबिटीज (Can sugar patients drink alcohol) की बीमारी से पूरी दुनिया में फैली हुई है। ऐसे में हम आपको बताने वाले है की क्या शुगर के रोगीयों के लिए शराब का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है या नहीं और शुगर के रोगीयों के लिए शराब पीना कितना सुरक्षित है आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

साइलेंट पॉइजन 
 इन दिनों शुगर बहुत तेजी से लोंगो में फैलता जा  रहा है। यह रोग आजकल हर उम्र के लोगों में देखने को मिल जाता  है। इस बीमारी से जुझते  लोग अपने शुगर (डायबिटीज पेशेंट शराब पी सकते हैं) को कंट्रोल में रखने के लिए न सिर्फ रोजाना दवाइयों का सेवन करते हैं बल्कि कुछ खाने पीने में भी ध्यान देते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दवाइयों का सेवन करते हुए भी  अपनी मनमर्जी का खाना भी खाते रहते हैं।  कई लोंग तो अपने खाने पीने पर ध्यान ना देकर मीठा भी खाना शुरू कर देते हैं जिसके चलते उनका शुगर लेवल बढ़ जाता है।  उसी के साथ ही शराब का सेवन भी अधिक करने लगते हैं।  तो यह उनके लिए किसी साइलेंट पॉइजन से कम नहीं है।

जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट


एक्सपर्ट का कहना है कि शुगर  से पीड़ित लोगों में शराब का  सेवन बिल्कुल ही नही करना चाहिए। ऐसे में   ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने की संभावना अधिक होती है।  2018 में 'डायबिटीज केयर जर्नल' में रिपार्ट के एक अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि मधुमेह से पीड़ित लोग जब शराब पीते (क्या शुगर पेशेंट शराब पी सकते हैं)हैं तो उनके रक्त शर्करा का स्तर 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है और उन्हें कई बीमारीयो का शिकार होना पड़ता है। 

यदि आप  शराब का सेवन कर रहे हैं तो जान लें यह बात 


यदि मधुमेह से पीड़ित लोगों को किसी भी परिस्थिति में शराब का सेवन करना पड़ता है, तो ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है की  कम  मात्रा में शराब पीने के बाद में खाना खाना बेहद जरूरी हो जाता है।  उसके बाद दवा लेने की भी सलाह दी जाती है। शराब पीने के भोजन करना महत्वपूर्ण है और भोजन के बाद दवा खाने से ब्लड शुगर लेवल (SIDE EFFECTS OF ALCOHOL) को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।  ऐसे में अगर आप खाना खाने  के बाद दवाई  नहीं खाते हैं, तो आपका ग्लूकोज लेवल गिर सकता है और आपको हाइपोग्लाइसीमिया  के शिकार भी हो सकते हैं दावा किया जाताा है यह बीमारी आपके  लिए बेहद खतरनाक हो सकती है और आपके लिए यह  जानलेवा भी हो सकती है।