Red Wine : जानिये रेड वाइन पीने का सही तरीका, पानी या सोड़ा क्या मिलाकर पीना रहेगा सही
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : खुशी हो या गम, जाम छलकाने के शौकीन बस इसे पीने का मौका ढूंढते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर शराब की वैरायटी को पीने का लोगों को सही (how to drink red wine) तरीका नहीं मालूम है। आज हम आपको रेड वाइन को पीने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
जितनी पुरानी किमत उतनी महंगी रेड वाइन
हमारे देश में शराब पीने वालों की तादाद काफी ज्यादा है वहीं यहां ज्यादातर लोग शराब पीने के लिए पानी, सोडे और कोल्ड ड्रिंक का प्रयोग करते हैं। किंतु बात जब रेड वाइन की आती है (red wine with soda) तो फिर ये पूरा तरीका बदल जाता है। रेड वाइन को उच्च वर्ग की शराब कहा जाता है। ये आम शराब से महंगी होती है, इसलिए इसे सब अफोर्ड नहीं कर पाते। कहा जाता है कि रेड वाइन जितनी पुरानी होती है, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है।
रेड वाइन के साथ सोडा पीने से सेहत को होगा नुकसार
शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है किंतु जब आप उसमें सोडा और कोल्ड ड्रिंक मिला कर पीते हैं तो वो और भी ज्यादा नुकसानदायक हो जाती है। क्योंकि सोडा (red wine with cold drinks) में कार्बन डाई ऑक्साइड के साथ-साथ फास्फोरिक एडिड भी होता है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद कैल्शियम को धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। बाद में यह कैल्शियम यूरीन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है और इसकी वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती है।
रेड वाइन में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से होंगे ये परिणाम
कोल्ड ड्रिंक के बारे में बात करें तो सोडा के मुकाबले कोल्ड ड्रिंक में चीनी की अधिक मात्रा होती है। वहीं शुगर की कारण ये शरीर में ज्यादा एल्कॉहल नहीं ऑब्जर्व कर पाती। ऊपर से कोल्ड ड्रिंक में कैफीन की मात्रा भी काफी अधिक होती है। शराब लोगों को सुस्त बनाती है और कैफीन सुस्ती को खत्म (red wine with water) करके नींद भगाने का काम करती है। यही वजह है कि शराब में कोल्ड ड्रिंक पीने वालों को डीहाईड्रेशन और हैंगओवर की दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।