Old Bill : किसी समय था मिलती थी 25 रूपए में व्हिस्की और 60 रूपए में बियर, वायरल हो रहा ये पुराना बिल
आज देश भर में अल्कोहल पीने वलों की गिनती बढ़ती जा रही है | आज बियर आपको 200 रूपए तक की और व्हिस्की आपको 1000 से लेकर 20000 तक की मिल जाएगी पर इन दिनों इंटरनेट पर एक पुराना बिल वायरल हो रहा है जिसमे आपको बियर 60 रूपए और प्रीमियम व्हिस्की 25 की दिखाई दे रही है | आइये जानते हैं इसके बारे में
Trending Khabar Tv, Delhi : आज दुनिया भर में खाने के दाम बढ़ते जा रहे हैं , अगर आप किसी आम दे रेस्टॉरेंट या होटल में खाना खाने जाते हैं तो आपको तगड़ा बिल देना पड़ सकता है | पर अगर बात करें कुछ साल पहले की तो तब खाना इतना महंगा नहीं होता था और इस बात का सबूत है ये बिल |
हल ही में इंटरनेट पर एक बिल काफी ज्यादा वायरल हो रहा है , इस खाने का बिल आज के मुकाबले काफी कम दिखाई दे रहा है | ये बिल साल 2007 का 'द सपर फैक्ट्री' नाम के एक रेस्टोरेंट का है | इस बिल के मुताबिक, कुल 10 आइटम के लिए सिर्फ 2522 रुपये चार्ज लिए गए हैं जबकि कीमतें 180 रुपये से भी कम हैं.
लोगों का है ये रिएक्शन
इस बिल के इंटरनैट पर वायरल होने से लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं | कुछ लोग इस बिल को देख कर Nostalgia करार दे रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो इस बिल को ज्यादा बता रहे हैं | कुछ यूज़र्स ने बताया है की 17 साल पहले 2500 का खाना इतना भी सस्ता नहीं था |
इस बिल को लेकर अब इंटरनेट पर बहस बढ़ती जा रही है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं | अगर देखा जाए तो आज के मुकाबले ये बिल काफी कम है क्योंकि इसमें व्हिस्की सिर्फ 25 रूपए और बियर 60 रूपए की है | जो आज के रेट के मुकाबले काफी कम है | अगर आप के समय से तुलना की जाए तो यही बिल कम से कम 6000 का होता |