Movie prime

Varanasi की इन जगहों को जरूर करें विजिट, ट्रिप बन जाएगी यादगार

Varanasi Ghat Importance : काशी को भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है। यहां पर आपको कई ऐसी जगहें देखने को मिल जाएगी जहां जाकर आप अपने (varanasi tourism) परिवार के साथ जमकर एजॉय कर सकते हैं। आपको बता दें कि वाराणसी एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से वाराणसी के कुछ ऐसी धार्मिक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको अपने परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए। 
 
Varanasi की इन जगहों को जरूर करें विजिट, ट्रिप बन जाएगी यादगार

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप अपने परिवार के साथ ही कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वाराणसी आपके लिए एकदम बेस्ट प्लेस हो सकती है। यहां पर आपको कई सुदंर नजारे देखने को मिलने (Dev dipawali 2024) वाले हैं। वहीं ये जगह धार्मिक स्थलों के देखने के लिए भी बेहद ही हसीन है। यहां पर आपको कई ऐसी जगह देखने को मिल सकती है जहां पर घूमना आपके लिए काफी यादगार रह सकता है। ऐसे में आइए विस्तर से जानते हैं इन जगहों के बारे में, जहां पर आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं।


12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है ये मंदिर 


अगर आप काशी दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपको काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए। इस मंदिर को वाराणसी में सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। वहीं कुछ लोगों ने इस मंदिर को पूरे देश का सबसे महत्वपूर्ण मंदिर बताया है। इस मंदिर की कहानी तीन हजार (travel destination in varanasi) पांच सौ साल से भी अधिक पुरानी है। काशी विश्वनाथ मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से ही एक माना जाता है। जिसके दर्शन करने के लिए हर महीने लाखों संख्या में लोग यहां आते हैं। कई भक्तों का ये भी मानना है कि शिवलिंग की एक झलक आपकी आत्मा को शुद्ध करने के लिए काफी होती है। वहीं ये आपके जीवन को ज्ञान के पथ पर भी लेकर जा सकती है। माना जाता है कि आपको वाराणसी में घूमने की शुरुआत इसी जगह से करनी चाहिए।

 


अस्सी घाट भी है बेहद खास


वारणसी के दर्शन करते समय आपको अस्सी घाट  को जरूर विजिट करना चाहिए। ये घाट अत्यधिक धार्मिक महत्व रखता है। वहीं ये जगह पुराणों में भी उल्लेखनीय है। अस्सी घाट को वाराणसी और स्थानीय लोगों का दिल कहा जाता है। इसके अलावा इस घाट पर पर्यटक गंगा में सूर्यास्त और (varanasi tourist point) सूर्योदय के अद्भुत दृश्य का आनंद ले सकते हैं। यहां पर जो लोग रहते हैं उनके लिए ये जगह काफी खास है यहां पर अक्सर ही शाम को कई बैठे दिख जाते हैं। घाट की सुबह की आरती बेहद ही शानदार होती है। इस आरती में सम्मेलित होने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा। 

 


1900 के दशक में बनवाया गया ये मंदिर


अस्सी नदी के किनारे एक बेहद ही सुदंर मंदिर स्थित है। इस मंदिर को 1900 के दशक में स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय के द्वारा बनाया गया था। वहीं ये मंदिर भगवान राम और बाबा हनुमान को समर्पित किया गया है। वाराणसी हमेशा ही संकट मोचन मंदिर से जुड़ा हुआ है। वहीं (varanasi famous temple) इस पवित्र शहर में आपको कई ऐसे मंदिर देखने को मिल जाएंगे जोकि बाला जी को समर्पित है। वाराणसी आने वाला हर व्यक्ति इस मंदिर में जाता है और हनुमान के दर्शन जरूर करता है। माना जाता है कि इस मंदिर में मांगी गई इच्छा कभी अधूरी नहीं रहती है। 


विश्वविद्यालय के अंदर स्थित है ये शानदार मंदिर


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कई मंदिरों को निर्माण कराया गया है। वहीं इन मंदिरों में बीएचयू विश्वनाथ मंदिर भी है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए रोज हजारों की संख्यां में लोग आते हैं। वहीं बीएचयू विश्वनाथ मंदिर को लेकर लोगों के मन में कई मत है। कुछ लोगों का मानना है कि मंदिर (varanasi me ghumny ki jagah) में सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि असल में सात अलग-अलग मंदिर हैं जो मिलकर एक बड़ा धार्मिक परिसर बनाती है। ऐसे में ये वाराणसी के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक माना जाता है। इस वजह से आपको इस खूबसूरत मंदिर के एक बार जरूर दर्शन करने चाहिए। 

भगवान ब्रह्मा को समर्पित है ये घाट 

अगर आप वाराणसी घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको दशाश्वमेध घाट को जरूर विजिट करना चाहिए। माना जाता है कि यह वो स्थान है जहां पर भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था। वहीं इस घाट को एक धार्मिक स्थल माना जाता है। यहां पर लोग कई तरह के अनुष्ठान कराने के लिए (Kashi vishwanath) आते हैं। यह घाट हर शाम आयोजित होने वाली गंगा आरती के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है। वहीं हर दिन यहां पर आपको सैकड़ों लोग इसे देखने को मिल जाते हैं। ये मंदिर गंगा आरती के लिए काफी प्रसिद्ध है। आप चाहे वाराणसी अकेले आ रहे हैं या फैमिली के साथ जा रहे हैं, इस घाट का नजारा देखना बिल्कुल भी न भूलें।