Mandi Tourist Spot : ये हैं मंडी के बेमिसाल टूरिस्ट स्पॉट्स, जहां एक बार जाने के बाद नहीं करेगा लौटने का मन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप शोर्ट ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां पर जाने के लिए आपको महज कुछ ही घंटों का सफर तय करना होगा। हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के मंडी (best tourist spots of Mandi)शहर की।इस सीजन में आप यहां के सबसे खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन जगहों के बारे में खबर के माध्यम से।
मंडी जिला में टूरिस्ट स्पॉट
दरअसल, आपको बता दें कि यह मंडी जिला में टूरिस्ट स्पॉट के नाम पर मशहूर है, लेकिन यहां पर बहुत कम टूरिस्ट घूमने के लिए आ पाते है।क्योंकि यह जगह ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरी है। खासकर सर्दियों के मौसम में तो यहां ठंड के साथ साथ बर्फ भी गिरती है, जिसके(tourist spots in mandi) बाद यहां का नजारा और भी खूबसूरत और भी दिलचस्प हो जाता है। आपको भी यहां पर एक बार जरूर घूमना चाहिए।
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के दृश्य
अभी इस टूरिस्ट स्पॉट के बारे में कई लोग नहीं जानते, लेकिन यहां पर एक बार आने पर लौटने का मन नहीं करता, यहां का दृश्य ही ऐसा है जो मन को मोह लेता है। यहां बहते हुए पानी के झरने और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के दृश्य आपके मन को मोह लेंगे । अगर (mandi me ghumne ki jagah)आप यहां पर एक बार घूमने आते हैं तो आपका वापस लौटने का मन नहीं करेगा।
छोटे बड़े ग्लेशियर भी है मौजुद
मंडी में कई ऊंचाई वाली जगह पर कई छोटे बड़े ग्लेशियर भी मौजूद हैं जब ये पिघलते हैं तो ये एक दम साफ और ठंडा पानी इसकी जल धारा का होता है। अगर आप चाहे तो गर्मियों के मौसम में यहां ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन सर्दियों के समय(himachal tourist spots) ज्यादा ठंड और बर्फबारी को देखते हुए ट्रैकिंग बंद हो जाती है।लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक हो जाता है।