Movie prime

Kids Cloud :बच्चें कर रहे हैं घूमने की जिद्द तो ये जगह हैं एकदम बेस्ट, बस इतना आएगा खर्च

Kids Cloud Srinagar:वैसे तो भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं। आप कभी भी दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन बच्चों के साथ ट्रिप पर जाना मुश्किल होता है। बच्चे रोजाना अपने पेरेंट्स के साथ घूमने की मांग करते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 
Kids Cloud :बच्चों कर रहे हैं घूमने की जिद्द तो ये जगह हैं एकदम बेस्ट, बस इतना आएगा खर्च

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बच्चे हमेशा कुछ नया सीखने, देखने और जानने के इच्छुक रहते हैं। बच्चों को कहीं घुमाने ले जाने के लिए पेरेंटस को हमेशा मुश्किलें हो जाती हैं क्योंकि बच्चें हर बार कोई न कोई नयी जगह पर जाना चाहते हैं। ऐसे में आप उन्हें श्रीनगर गढ़वाल के किड्स(where is kids cloud in srinagar) क्लाउड में ले जा सकते हैं।

 

किड्स क्लाउड जगह है बेस्ट


किड्स क्लाउड एक ऐसी जगह है, जहां छोटे बच्चों के पास खेलने और उछलने-कूदने के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें कि यहां पर बच्चे सुरक्षित और मजेदार माहौल में खेल सकते हैं, कई तरह की एक्टिविटिज कर सकते हैं।  यहां आपके बच्चें बिना किसी चिंता के अपनी एनर्जी को खेल-कूद(kids cloud kha hai) में लगा सकते हैं। पेरेंट्स को टेंशन नहीं होगी और बच्चों को खूब मजा आएगा।


मौज-मस्ती के लिए सुरक्षित 


श्रीनगर में बच्चों के खेलने की कोई अच्छी जगह नहीं थी। ऐसे में वहां पर बच्चों के खेलने के लिए किड्स क्लाउड खोला है।कि किड्स क्लाउड में 1 से 10 साल तक के बच्चे खेल सकते हैं। यहां बच्चों के लिए ट्रैम्पोलिन, स्विंग, वॉल क्लाइंबिंग, निंजा क्लाइंबिंग, खिलौने और कैटरपिलर टनल जैसी रोमांचक (kids cloud ki kitni hai fees)चीजें उपलब्ध हैं। यह बच्चो की मौज-मस्ती के लिए सुरक्षित जगह हैं। इसके अलावा, बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी यहां कुछ खास खिलौने उपलब्ध हैं, जो उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी मदद करते हैं।

खेलने के चार्जेस


आपको बता दें कि इस जगह पर खेलने के लिए एक घंटे के खेलने के लिए 200 रुपये चार्ज किए जाते हैं, लेकिन अगर कोई आधे घंटे का पैकेज लेता है, तो उसे 125 रुपये देना होता है। पूरा महिने का पैक एक साथ खरीदने पर  90 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से देने होते हैं। किड्स क्लाउड में बच्चों की(best place for children to play) सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।यह प्रतिदिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक खुला रहता है। शनिवार और रविवार को किड्स क्लाउड दिन में भी खुला रहता है।