Kanpur Tourist Spot: कानपुर में फेमस हैं ये टूरिस्ट स्पॉट, इस वीकेंड छूटि्टयों में जरूर करें घूमने का प्लान
Kanpur Travel Spot :इस त्योहारी सीजन में छूटि्टयों की भरमार है और इन छूट्टियों में अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कानपूर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यहां पर घूमने की कई खूबसूरत जगहें हैं। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कानपूर की कुछ खास जगहों ओर अन्य जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में खबर के माध्यम से।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कानपुर में हैं और वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कई खूबसूरत जगहें हैं। यहां की ये सुंदर और आकर्षक जगहें आपके घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यहां पर आपको खाने(Kanpur Travel Spot) वाली स्वादिष्ट और मशहूर चीजें भी मिल सकेंगी। आप अपने परिवार के साथ यहां की कुछ खास जगहों को एक्सपलोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कानपुर की इन जगहों पर क्या खास है।
जगन्नाथ मंदिर के दर्शन
वैसे तो कानपुर के आसपास कई घूमने की जगहें हैं, लेकिन अगर आप अपने बच्चों और अपने परिवार को कानपुर की कुछ रोचक जगह और पुरानी चीजों के बारे में बताना चाहते और दिखाना चाहते हैं, तो आप घाटमपुर (Kanpur Blue World Water Park)में स्थित जगन्नाथ मंदिर में अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं। इसको मानसून मंदिर भी कहा जाता है। बच्चों को भी यहां जाकर नॉलेज मिलेगा।
ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क
अगर आप अपने बच्चों के साथ किसी मस्ती और मनोरंजन वाली जगह पर जाना चाहते(Kanpur ISKCON Temple) हैं तो आप कानपुर के ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क जा सकते हैं। यहां पर आपको कई प्रकार के झूले और एक्साइड राइट करने का मौका मिल सकता है। यहां पर सुहाना सफर समेत कई ऐसी रोचक और एंटरटेनमेंट वाली राइट्स यहां पर करने का मौका आपको मिलेगा। परिवार के साथ दिन बीतने के लिए यह कानपुर की सबसे पसंदीदा जगह में से एक है।
कानपुर के बिठूर इलाके
वहीं, शांत वातावरण और परिवार के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आप कानपुर के बिठूर इलाके में भी जा सकते हैं। यहां गंगा किनारे बसा यह इलाका बेहद शांतिपूर्ण वातावरण वाला है। कानपुर की इस जगह के आसपास आपको कई(Kanpur Jagannath Temple) धार्मिक स्थल भी मिल सकेंगे। इसके साथ ही आपके यहां पर इस्कॉन टेंपल राधा माधव मंदिर ध्रुव टीला गंगा किनारे जैसे पवित्र स्थल में भी घूमने का मौका मिल सके