Jaipur travel budget : चंडीगढ़ से जयपूर के इस टूर पैकेज में मस्त बजट में मिलेगी हर एक सुविधा, मात्र इतना है किराया

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई लोग कम बजट की वजह से कहीं ट्रिप पर जाने से बचते हैं। कई लोग ऐसे हैं जो कम बजट में यात्रा करने का प्लान बनाते हैं। ऐसे भी कई लोग हैं जो शहर के आस-पास ही कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। आज (Chandigarh to Jaipur trip)इस खबर में हम आपको चंडीगढ़ से जयपुर से यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को कुछ लोकेशन के बारे में जानकारी देंगे। आइए जानते हें इन जगहों के बारे में खबर के माध्यम से।
जयपुर कि टूर में आने वाला किराया
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने दोस्तों के साथ गोवा, उत्तराखंड और जयपुर जैसी जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में इस गुलाबी ठंड का ये मौसम इस गुलाबी शहर में घूमने के लिए बिल्कुल सही है। जयपुर राजस्थान का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। वैसे तो यहां पर घूमने के लिए कई जगहें हैं। आज हम आपको (Budget travel Rajasthan)यहां के खर्चे के बारे में बताने वाले हैं।
बजटनुसार होगी टिकट
ट्रेन से चंडीगढ़ से जयपुर जाने के टिकट के खर्चा लगभग 350 से 400 रुपये तक आ सकता है। बता दें कि 4 लोगों का ट्रेन से आने जाने का खर्चा लगभग 4000 रुपये तक आएगा। इसके साथ ही स्कूटी रेंट पर हर दिन 1000 और इसके अलावा पेट्रोल का खर्चा अलग(Things to do in Jaipur) होता है। वहीं एक दिन के होटल का किराया लगभग 1000 से 1200 रुपये तक आ जाएगा। इतना ही नहीं चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली एसी बस का किराया एक व्यक्ति का 800 से 900 तक जा सकता है।
एसी कोच की टिकट खर्च
अगर आप दोस्तों के साथ जाते हैं तो ये खर्चा डिवाइड हो जाएगा जिससे आपके ऊपर खर्च (Best time to visit Jaipur)कम होगा। वहीं जयपुर की 3 दिन की ट्रिप 4 लोगों का खाने का खर्च लगभग 5000 हजार तक पहुंच सकता है। ऐसे में 4 लोगों में 3 दिन की जयपुर की ट्रिप का खर्च 20,000 के करीब आ सकता है। वहीं इन जगहों की एसी कोच की टिकट लगभग 1,187 से शुरू होता है।
ये हैं यहां की जयपूर में घूमने की जगहें
आप अगर चाहे तो जयपुर घूमने के लिए आप 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आप हवा महल, जल महल, जयपुर सिटी पैलेस, गलताजी मंदिर, आमेर किला, पन्ना मीना का कुंड और कनक वृंदावन जैसी जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें। आपको यहां की(Jaipur travel budget) प्राकृतिक सुंदरता को देखने और वहां एंजॉय करने का मौका मिलेगा।