IRCTC Travel : अब पूरी जाने का सपना हो साकार, IRCTC ले आया ये बेहद शानदार टूर पैकेज

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में IRCTC ने एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज को जारी किया है। इस प्लान में आपको कई दमदार बैनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं। इस (IRCTC Puri tour packages) प्लान में आपको पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही में आपको और भी कई जगहों के दर्शन करने को मिल जाएंगे। जोकि आपके लिए काफी ही खास हो सकता है। आज हम आपको जगन्नाथ मंदिर के टूर से जुड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बेहद ही दमदार टूर के बारे में।
जगन्नाथ मंदिर के होंगे दर्शन
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट के जरिए इस पैकेज की जानकारी दी है। यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत कामख्या रेलवे स्टेशन से होगी। टूर पैकेज के माध्यम से बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित और भुवनेश्वर से लगभग 61 किलोमीटर (IRCTC Puri packages soon) की दूरी पर स्थित पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यात्रा में खाने, पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है। यह पैकेज ऐतिहासिक महत्व के महत्वपूर्ण मंदिरों और पर्यटन स्थलों को कवर करेगा।
ये हैं टूर की पुरी डिटेल्स
आपको बता दें कि अगर आप इस शानदार प्लान के बारे में विचार बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस पैकेज का नाम Enthralling Odisha – Janmashtami Special (WMA51) रहने (Puri with IRCTC) वाला है। वहीं इस टूर की डेस्टिनेशन कवर भुवनेश्वर, चिल्का और पुरी रहने वाला है। वहीं ये टूर का प्लान 6 रात और 7 दिन रहने वाला है। इसके साथ ही में आपको इस प्लान के साथ थर्ड एसी कंफर्ट को दिया जा सकता है।
मात्र इतने रुपये में मिल रहा है ये शानदार टूर पैकेज
इस शानदार टूर पैकेज में आपको कई फायदे देखने को मिलने वाला है। इस पैकेज में आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से टैरिफ अलग-अलग होगा। इस शानदार पैकेज (IRCTC Puri package discount) की शुरुआत 20,940 रुपये रहने वाली है। इस ट्रेन टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com के जरिए कर सकते हैं।