Movie prime

IRCTC ले आया एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज, अब Thailand घूमने का सपना होगा पूरा

IRCTC Tour Packages : अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब IRCTC आपका ये सपना जल्द पूरा करने जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में IRCTC ने थाईलैंड (IRCTC  thailand packages 2024) का टूर पैकेज लॉन्च किया है। वहीं अब आप बेहद ही कम कीमत में विदेश यात्रा कर सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से थाईलैंड ट्रिप के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 
IRCTC ले आया एक बेहद ही शानदार टूर पैकज, अब Thailand घूमने का सपना होगा पूरा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं वो भी कम बजट तो आपको बता दें कि IRCTC आपके लिए थाईलैंड का एक बेहद ही शानदार टूर (आईआरसीटीसी टूर पैकेज) लेकर आया है। अब आप बेहद ही कम कीमत में IRCTC के साथ थाईलैंड की यात्रा कर सकते हैं। यहां पर आप काफी कम कीमत में एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत आपको थाईलैंड के बैंकॉक और पटाया घूमने का एक बेहद ही धांसू मौका  मिल रहा है। आइए जानते हैं इस टूर को बुक करने का प्रोसेस और चार्ज। 


15 नवंबर से होगी पैकेज के शुरुआत


IRCTC की ओर से आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज का नाम और कोड 'THRILLING THAILAND EX-AIZAWL(SHA11)' रखा गया है। इस टूर पैकेज को कोई भी भारत का निवासी बुक कर सकता है। इस टूर पैकेज (आईआरसीटीसी टूर पैकेज) की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को गुवाहाटी से की जाने वाली है। ऐसे में आपको ये सलाह दी जा रही है कि आप जितना जल्दी हो सके इस टूर को बुक करा लें। क्योंकि टुक पैकेज में सीटों की संख्या को सीमित रखा गया है।  पैकेज को बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाना होगा।

 


जानिये कितने दिनों का रहने वाला है टूर पैकेज 


अगर इस टूर पैकेज की अवधि के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि 'THRILLING THAILAND EX-AIZAWL' टोटल 6 दिन 5 रातों का रहने वाला है। इस पैकेज की शुरुआत 27 दिसंबर को जयपुर (What is the IRCTC package) से होने वाली है। वहीं इस टूर पैकेज के जरिए आप थाईलैंड के बैंकॉक, पटाया समेत मरीन पार्क के साथ सफारी वर्ल्ड, गोल्डन बुद्धा और मार्बल बुद्धा के साथ- साथ कई फेमस टूरिस्ट्स प्लेस को विजिट कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी खास रहने वाला है। 

 


टूर पैकेज के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं 


IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज के साथ आपको कई खास सुविधाएं देखने को मिलने वाली है। वहीं टूर पैकेज को डिजाइन करते समय आपको दी जाने वाली सुविधाओं पर बारीकी से गौर किया गया है। इस टूर पैकेज में सभी यात्रियों को मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर ऑफर (irctc thailand tour package facility) किया जाने वाला है। साथ ही में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। थाईलैंड में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने- जाने का पूरा खर्चा IRCTC का ही होगा। अगर आप एक बार इस पैकेज को बुक करा लेते हैं तो इसके बाद आपको ऊपर से कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देना होता है। 

 


मात्र इतने रुपये में बुक कर सकते हैं पैकेज 


अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कम से कम एक लाखों रुपए तक का खर्चा आ जाता है, किंतु IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज की खास बात ये है कि आपको इस इंटरनेशनल ट्रिप 1 लाख से कम रुपए से भी कम कीमत में ऑफर की जा रही है। सिंगल ऑक्यूपेंसी (what is the cost of the IRCTC thailand tour package) के लिए 65,750 रुपए, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 59,300 रुपए अदा करने होंगे जोकि फोरन ट्रिप के लिए काफी कम है। 

 


परेशानी के समय कर सकते हैं ये काम 


आपको बता दें कि टूर पैकेज को बुक करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी फोटो आइडेंटी कार्ड जैसे वोटर आइडेंटी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड (IRCTC thailand tour) आदि जमा कराना होगा। इसी के साथ ही में अगर आप टूर पैकेज को बुक करते समय कोई भी परेशानी हो रही है, तो आप अधिक जानकारी जानने के लिए 8595936696, 8595936717, 8595936716 पर कॉल कर सकते हैं।