Movie prime

Indian railway tour : IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, कम पैसों में यादगार बन जाएगी ट्रिप 

Indian railway tour : सर्दियों के मौसम में अगर आप भी अपनी फैमली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लाए हैं आज हम आपको केरल  मे घूमने के लिए ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप अपनी फैमली के साथ घूम कर अपनी ट्रिप को यादगार बना लेंगे। ऐसे में हम आपको बता दें कि IRCTC(indian railway) आपको केरल की यात्रा करवाने जा रहा है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी। 

 
Indian railway tour : IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, कम पैसों में यादगार बन जाएगी ट्रिप 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी अपनी फैमली और दोस्तों के साथ सर्दियों के मौसम में घूमनेा का मजा लेने के लिए टूर प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आईआरसीटीसी  उन  लोगो के लिए खुशखबरी लेकर आया है। ऐसे में दिल्ली आईआरसीटीसी (indian railway tour pekaeg)केरल में खूबसूरत जगहों में घूमाने के  लिए एक स्पेशल टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस पैकेज में आप कम पैसो में अपनी फैमली के साथ केरल के जबरदस्त मौसम का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी इस खबर के माध्यम से।

 

 

 

 

केरल की खूबसूरती    

भारत का दक्षिण राज्य केरल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश और दुनिया में बेहद प्रसिद्ध है। अगर आप इस साल केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जहाँ अगर आप एक बार जायेंगे तो तो हमेशा के लिए यहीं बसने का प्लान बना लेंगे।  केरल की खूबसूरती के बारे में आज पूरी दुनिया जानती है। अगर आप भी केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिये IRCTC आपको केरल की यात्रा करवाने जा रहा है।  आइये जानते है इस टूर पैकज के बारे में पूरी जानकारी के बारे में डिटेल से। 

IRCTC की तरफ से मिलने वाले टूर पैकेज के बारे में बात करते हैं तो इस पैकेज का नाम है Celestial Kerala Tour ex Mumbai है। आप इस पैकेज के जरीए अपनी फैमली के साथ  कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम की सैर करने का शानदार मौका मिल रहा हैं। यहां की खुबसूरती बेहद मन को मोहने वाली होती है। 


 

इस पैकेज की वैलेडिटी के बारे में बात करते हैं तो यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है।  सैलानियों को मुंबई से कोच्चि जाने और आने के लिए फ्लाइट की फैसिलिटी भी इस पैकेज के जरीए मिल रही है। 

मुंबई से केरल के इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट करने की सुविधा (indian railway tour pekeg)भी मिल रही है। साथ ही में आप  डिनर  का मजा भी ले सकते हैं। यह भी बता दें कि लंच की व्यवस्था आपको खुद करना होगी।

इस पैकेज में सैलानियों को 3 स्टार होटल की सुविधा के साथ-साथ ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पैकेज में जीएसटी भी शामिल की गई  है। 


सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 54,300 रुपये है और वहीं , डबल ऑक्यूपेंसी पर 41,300 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 40,300 रुपये का  भुगतान आपको करना होगा।   

इस पैकेज का फायदा आप 1 अक्टूबर 2024, से लेकर 11 फरवरी और 4 मार्च 2025 तक  (indian railway ka tour kitne dino ks hoga) उठा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी परीवार के साथ इस ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।