Movie prime

Whiskey : व्हिस्की के एक पेग में कितना पानी मिलाकर कर सकते हैं सेवन, रिचर्स में हुआ खुलासा

how much water to add to whiskey : अगर आप व्हिस्की के शौकीन हैं और उसे पानी के साथ पीना पसंद करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि एक पेग बनाने के लिए कितने पानी का यूज करना सबसे ज्यादा सही  होता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।
 
Whiskey : व्हिस्की के एक पेग में कितना पानी मिलाकर कर सकते हैं सेवन, रिचर्स में हुआ खुलासा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब पीने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। लोग शराब को सेवन अलग-अलग तरीकों से करते हैं ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो शराब  में पानी डालकर पीना पंसद करते हैं और वहीं दूसरी साइड ऐसे भी लोग पाएं जाते हैं जो शराब में सोडा या कोल्ड्रिंक मिलकार इसे पीते हैं। वहीं बेहद कम लोगो को इस  बात की जानकारी होती हैं  कि व्हिस्की के एक पेग में कितना पानी मिला कर पीना  (how much water to add to whiskey) होता है सही। आइए जानते हैं खबर में ।

 

 

सेहत के लिए नुकसान दायक
शराब पीना सेहत के लिए नुकसान होता है। शराब शरीर के लिए खतरनाक पदार्ध है। फिर भी लोग इसका सेवन बड़े शौक से करते हैं। ऐसे में अगर आप कभी कभार में भी शराब पी रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए शराब पीने का सही तरीका क्या है।  लेकिन अगर आप फिर भी हफ्ते में या महीने में एक दो बार पीते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसे पीने का सही (right way to drink whiskey) तरीका आप लोगो को मालूम होना चाहिए।  

 

व्हिस्की पीने का सही तरीका 
अगर आप शराब को साथ ही साथ में व्हिस्की पीने के भी शौकीन हैं। और ऐसे में आप इसका सेवन पानी के साथ कर रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए की एक पैग (peg of whiskey) बनाने के लिए आपको कितना पानी डालने की जरूरत होती है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि व्हिस्की पीने वाले 99 फीसदी (right way to drink liquor) लोग ये बात नहीं जानते हैं कि एक पेग व्हिस्की में उन्हें कितना पानी डालकर इसका सेवन करना चाहिए। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं कि व्हिस्की का पैग बनाते समय पानी का एक पूरा ग्लास ही  इसमें डाल देते हैं। वहीं कोई बहुत कम मात्रा में पानी का यूज करता है या फिर कोई सिर्फ आइस क्यूब का यूज कर के पीता है।   

 

 

रिसर्च में हुआ खुलासा 
एक रिसर्च में सामने आया हैं कि व्हिस्की का स्वाद और सुगंध बनाए रखने के लिए कितना पानी मिलाया जाना सही होता है। फूड्स जर्नल में प्रकाशित रिसर्च में बताया गया कि रिसर्च टीम ने बर्बन, राई, सिंगल-माल्ट, मिक्‍स्‍ड स्कॉच और आयरिश व्हिस्की समेत 25 अलग-अलग व्हिस्की को पानी (व्हिस्की का पेग) के साथ मिलाकर इस पर अध्‍ययन किया ।हालांकि, इसका सही जवाब दिया है वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी और ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के खाद्य वैज्ञानिकों ने साल 2023 में उन्होंने इस पर एक अध्ययन किया था।

 

व्हिस्की में इतना पानी मिलाकर करें सेवन
अगर आप रोजान व्हिस्की का सेवन (व्हिस्की पीने का सही तरीका) कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें आप 80 प्रतिशत व्हिस्की में 20 प्रतिशत तक ही पानी (व्हिस्की में कितना पानी मिलाएं) मिल सकते हैं। सही मात्रा में मिलाया गया  पानी सबसे बेहतरीन स्वाद देता है।  वहीं व्हिस्की का स्वाद और सुगंध बनाए रखने के लिए आप इसमें सही मात्रा में ही पानी मिलकार सेवन करें। वहीं आपको बता दें कि रिसर्च में इसे सबसे अच्छा व्हिस्की का मिक्स पेग माना जाता है।