Honey Vs Aloe Vera: शहद या एलोवेरा, जानिए स्किन के लिए क्या है बेस्ट
TrendingKhabar TV, Delhi : शहद और एलोवेरा प्राकृतिक चीजें है जिनका इस्तेमाल हम सदियों से करते आ रहे हैं | इन दोनों चीजों का इस्तेमाल हम खाने के साथ साथ बहुत सारी बिमारियों के इलाज के लिए भी करते हैं | शहद और एलोवेरा का इस्तेमाल कई समय से स्किन के लिए भी किया जाता आ रहा है | आज भी बहुत सारे बियुटी प्रोडक्ट्स में हम ये दोनों चीजें मिल जाती है | ऐसे में बहुत सारे लोगों का ये सवाल होता है की अगर ये दोनों ही इतने गुणकारी है तो स्किन के लिए शहद ज्यादा बढ़िया है या एलोवेरा, आइये जानते हैं इसके बारे में
Weight lose : शहद के इस्तेमाल से जल्दी से घटेगा वज़न, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
शहद के फायदे
शहद मुंहासों को रोकने में मदद करता है और त्वचा को पोषण भी देता है. यह सनबर्न और चोटों को ठीक करने में भी मदद करता है और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने से भी बचाता है. इसलिए जिन लोगों को पिम्पले, सनबर्न जैसी समस्या है वो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं
एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा में अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाने में मदद करते हैं. यह दर्द और सूजन को कम करता है और समय से पहले बुढ़ापा आने से रोकता है. जो लोग अपनी स्किन को हमेशा जवान रखना चाहते हैं और हमेशा अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट है |
ड्राई स्किन वालों को क्या लगाना चाहिए
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप शहद या एलोवेरा, दोनों का चुनाव कर सकते हैं. आप दोनों को अलग-अलग या एक साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं. शहद त्वचा को नमी देता है और रूखेपन को रोकता है. एलोवेरा रूखी त्वचा पर लालिमा और सूजन को कम करता है.
cucumber benefits : सुबह खाली पेट खा लें खीरा, फायदे जान लेंगे तो बना लेंगे आदत
ऑयली स्किन है तो क्या लगाएं
जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, अगर वो शहद लगाएं तो उनका चेहरा ज्यादा ऑयली और ग्रीसी दिख सकता है. वहीं एलोवेरा लाइटवेट होता है और पोर्स को बंद होने बचाता है.
अगर मिलीजुली स्किन है तो
अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन की कैटगरी में आती है तो आपको शहद को चुनना चाहिए. एलोवेरा ड्राई और ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
सेंसिटिव स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको चेहरे पर शहद लगाना चाहिए . एलोवेरा लगाने से आपको चेहरे पर झुनझुनहट या सनसनी का एहसास करा सकता है.
शहद और एलोवेरा का इस्तेमाल आप अलग अलग स्किन प्रॉब्लम के लिए कर सकते हैं | दोनों में से कौनसा ज्यादा बेस्ट है इसका चुनाव करना कठिन है क्योंकि दोनों ही अपनी अपनी जगह बेस्ट है और दोनों के ही इस्तेमाल अलग अलग है | इसलिए आप दोनों का इस्तेमाल आकर सकते है