Health Tips : अगर शरीर में दिखने लग जाएं ये संकेत तो भूलकर भी न करें इग्नोर, हो सकते हैं डेंगू के शिकार
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : डेंगू के बुखार में सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके साथ ही इसकी सबसे बड़ी पहचान प्लेटलेट्स काउंट के कम होने से होती है। इस (Dengue Prevention) बुखार में मरीज की प्लेटलेट्स काफी तेजी से कम होनी शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार मरीजों में इन लक्षणों के अलावा भी कई अन्य लक्षण दिखाई देते हैं। अगर आप इन लक्ष्णों को नजरअंदाज कर देते हैं तो इससे आपकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं डेंगू के संकेत।
करना पड़ सकता है इन मुश्किलों का सामना
अगर आपको डेंगू की परेशानी होती है। तो इसका सबसे पहला लक्ष्ण तेज बुखार है। वहीं अगर तापमान 104 तक हो तो आपको डेंगू की जांच करवानी बेहद ही ज्यादा (Dengue se bachav) जरूरी हो जाती है। डेंगू के शुरुआती संकेतों में सिर में तेज दर्द भी शामिल है, साथ ही फ्लू में भी सिरदर्द होता है। दोनों बीमारियों में उल्टी और मतली के साथ जी घबराने जैसी समस्याएं महसूस की जा सकती हैं।
इन संकेतो से कर सकते हैं डेंगू की पहचान
इसके अलावा अगर आपको डेंगू की परेशानी है तो इसमें सबसे पहले आपकी स्किन के ऊपर लाल रंग के चकत्ते दिखाई देने लग जाते हैं इसके साथ ही में आपको (Dengue causes) खुजली की परेशानी हो सकती है। वहीं डेंगू के बुखार में हड्डियों के साथ जोड़ों और मांसपेशियों में भी तेज दर्द होने लग जाता है। इसके अलावा पेट में तेज दर्द होना भी डेंगू का ही एक संकेत है। मसूड़ों और नाक से खून आना भी डेंगू के लक्ष्णों में से ही है।
इस तरीके से कर सकते हैं डेंगू से बचाव
अगर आप डेंगू से बचाव करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपने शरीर को ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए। जैसे फुल पैंट और फुल स्लीव की शर्ट पहनें। वहीं मच्छरों (basic Symptoms of dengue) से बचाने वाली क्रीम्स को भी स्किन पर ही लगाना चाहिए। साथ ही साथ घर से बाहर कम निकलें, खासतौर पर पार्क जैसी जगहों पर जाने से बचें। वहीं अपने घर और उसके आस-पास और अंदर साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान दें। वहीं मच्छरदानी का प्रयोग करें। पानी को भरने ना दें।