Health Tips : रोजाना बीयर पीने वाले हो जाए सावधान, वरना सेहत को होगा तगड़ा नुकसान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बीयर पीना आजकल जैसे आम बात होती जा रही है। अगर आप भी बीयर का सेवन अधिक करते हैं तो ऐसा करना आपकी सेहत(Health) के लिए खतरनाक हो सकता है। बीयर आपके शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। अधिक मात्रा में बीयर का सेवन करने से आपके शरीर में कई प्रकार की खतरनाक बीमारी हो सकती है। जो आपकी सेहत को एक दम बीगाड़ के रख देगी। आइए हम आपको बताते हैं की बीयर पीने से कौन-कौन सी बीमारियां आपको हो सकती है।
लिवर के लिए है बेहद खतरनाक
बीयर का ज्यादा सेवन करने से यह आपके लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, लिवर अल्कोहल को मेटाबॉलिज कर बाय प्रोडक्ट्स में तोड़ देता है, जो आपके शरीर के (beer sideeffects)लिए बेहद ही हानिकारक साबित हो सकता है। लंबे समय तक शराब, बीयर पीने से लिवर में सूजन, फैटी लिवर, लिवर सिरोसिर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। इससे लिवर डैमेज भी हो सकता है।
बढ़ा रहता है कैंसर का खतरा
एक्सर्पट का कहना है की नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (NCI) ने कई स्टडीज में ये बताया है कि शराब-बीयर का ज्यादा मात्रा में सेवन(Beer Side Effects) करने से कुछ तरह के कैंसर के खतरे को भी बढ़ा देता है। इससे माउथ, लिवर, ब्रेस्ट और गले का कैंसर होने का खतरा भी बना रहता है। सितंबर 2021 में न्यूट्रिएंट्स जर्नल में पब्लिश एक अन्य स्टडी में बताया गया कि शराब पीने से पाचन तंत्र का कैंसर भी बढ़ सकता है यानी कोलोरेक्टल कैंसर हो सकता है। जो की सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होता है।
हार्ट अटैक का खतरा भी बना रहता है
बताया जाता है की कुछ अध्ययनों में पाया गया है कम शराब के पीने से भी हार्ट जैसी(Beer peene ke nuksan) समस्या भी हो सकती है। अगर बीयर ज्यादा मात्रा में पीते हैं तो इसका खतरनाक प्रभाव देखने को मिल सकता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, ट्राइग्लिसराइड बढ़ सकता है। दिल के लिए कई खतरे पैदा हो सकते हैं। हार्ट अटैक आने की समस्याा भी बनी रहती है।