Movie prime

Diwali cheap Shopping : शॉपिंग के साथ करनी है मोटी बचत तो दिल्ली के ये बाजार हैं सबसे सस्ते

Diwali Shopping: दिवाली के इस त्योहार पर सभी लोग कुछ ना कुछ खरीदने के बारे में सोचते हैं। ऐसे में अगर आप सस्ते सामान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको बहुत ही कम कीमत में अच्छा सामान मिल जाएगा। आइये जानते है इन बाजारों के बारें में। 
 
Diwali cheap Shopping : शॉपिंग के साथ करनी है मोटी बचत तो दिल्ली के ये बाजार हैं सबसे सस्ते

 Trending khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली पर बाजार  तरह-तरह के सामानों से सजा हुआ होता हैं। जरूरी नहीं होता के हर सामानों पर छूट मिले। लेकिन हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन बाजारों में आप शॉपिंग करने से आप बहुत ही कम कीमत में सामान घर ले जा सकते हैं। ये बाजार देश की राजधानी दिल्ली के फेमस बाजार है। इन बाजारो में 50रूपये से सामानों की कीमत शुरू हो जाती है।

 

 


 
गफ्फार मार्केट करोल बाग 


इस दीवाली पर अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने का मन बना रहे हैं, हैं तो दिल्ली का फेमस इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार आपके लिए (Diwali Ki Shopping) एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको ब्रांडेड घड़ियों और स्मार्टफोन्स के साथ-साथ अन्य प्रकार के ड्रोन और बैग्स भी मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- करोल बाग  में पड़ता है। सोमवार को यह मार्केट बंद रहती है।

ये भी पढ़ें-Health Tips : कोल्ड ड्रिंक पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना सेहत को होगा भारी नुकसान


चांदनी चौक मार्केट 


धनतेरस पर बर्तन खरीदने से लेकर शादियों के लिए लहंगे, ज्वेलरी और शेरवानी खरीदने तक, चांदनी चौक(Chandni Chowk Market) हर तरह के खरीदारो  को लुभाता है। इस मार्केट में  इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ-साथ आप  सर्दियों के कंबल भी यहां  से कम कीमत में आसानी से खरीद सकतें है। कम कीमतों में अच्छी क्वालिटी  में मिलने वाले उत्पादों के कारण यह बाजार स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय माना जाता है। चांदनी चौक न केवल खरीदारी के लिए बल्कि इसके ऐतिहासिक महत्व और जीवंत माहौल के लिए भी जाना जाता है। इसके लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन- चांदनी चौक है


जनपथ का ये मार्केट ज्वेलरी के लिए है बेस्ट


दीवाली की  इस खरीदारी के लिए जनपथ मार्केट(Janpath Market ) एक  को बेहतरीन माना जाता है। अगर आप इस त्योहार  में नए कपड़े और ज्वेलरी  खरीदने के बारे में सोच रहें  तो आपको यहां बहुत  सारे ऑप्शन  मिल जाएंगे। दिल्ली में  यह लोकप्रिय मार्केट न केवल फैशन के लिए बल्कि घर को सजाने के लिए भी इस मार्केट को सबसे बेस्ट माना जाता है।  इस मार्केट में आपको य खूबसूरत पेंटिंग्स, हैंडीक्राफ्ट और घर की सजावट से जुड़ी कई अनोखी चीजें  भी मिल जाएगीं। आप अपनी पसंद के अनुसार कपड़े, ज्वेलरी और घर की सजावट के सामान खरीदकर अपने घर को दीवाली के त्योहार के लिए सजा सकते हैं। जनपथ मार्केट में आपको कम कीमत में भी ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।