Delhi Market : ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार, जहां कौड़ियों के दाम मिलते हैं ब्रांडेड सामान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजधानी-दिल्ली में घूमने फिरने की तो कई जगहें हैं लेकिन यहां के ऐसे मार्केटों की लिस्ट लंबी है। जिसमें आप सस्ते में ब्राडेंड और स्टाइलिश सामान ले सकते हैं। अगर आप ब्रांडेड कपड़े और नई फैशन के स्टाइलिश कपड़े, या फिर अन्य सामान लेना चाहते हैं तो दिल्ली के इन मार्केट में जा सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसे मार्केट(Delhi Sandal Market ) के बारे में बताने वाले हैं।जहां पर ब्रांडेड कपड़े-सामान कौड़ियों के दाम पर मिल जाते हैं।
राजौरी गार्डन में विजिट
शादियों के सीजन में अगर आपको महंगी, ब्रांडेड और स्टाइलिश सैंडल खरीदनी है, तो आप राजौरी गार्डन में विजिट कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको महंगे ब्रांडेड, देसी ब्रांडेड(Delhi Market ki khasiyat) और विदेशी ब्रांडेड सैंडल के शोरूम मिलेंगे। जहां पर आपको ब्रांडेड(Delhi me kha lgte hai sendal Market) सेंडल 3000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक में मिल जाएगी।
आर्य समाज रोड क्यों हैं खास
इसके अलावा भी यहां कई और मार्केट है। जैसे उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन आर्य समाज रोड भी खास चीजों के लिए मशहुर है। यहां पर आपको चीजों में कई तरह की(Trending Market of Sandals) वैरायटी भी मिल जाएंगी। यहां पर आने के बाद आप कीमत की टेंशन न लें क्योंकि यहां पर आपको ब्रांडेड सैंडल भी आधे दामों (Delhi Cheapest Market )पर मिलेंगी।लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सैंडल बाजार तो है ही साथ ही यहां आपको कई चीजों की वैरायटी मिल जाएगी।
तिलक नगर बाजार
इसके अलावा अगर आप चाहे तो तिलक नगर बाजार(Delhi ke saste Bajar) जा सकते हैं जो खासकर कि सैंडल और जूतों के लिए फेमस है। इस मार्केट में आपको शादी हो या पार्टी हो सभी फंक्शन के लिए खूबसूरत सैंडल के साथ अन्य चीजें भी मिल जाएंगी। बच्चों के सामान भी आपको आसानी से मिल जाएंगे।