Movie prime

 Cheapest market : सर्दियों के कपड़ों की करनी है शॉपिंग तो दिल्ली की ये मार्केट है सबसे बेस्ट

Winter shopping market : देशभर के कई इलाकों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। ठंड की शुरुआत के साथ अगर आप भी सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच सबसे सस्ती मार्केट के बारे में जहां से आप बेहद कम कीमत में ठंड के कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन मार्केट के बारे में विस्तार से।

 
 Cheapest market : सर्दियों के कपड़ों की करनी है शॉपिंग तो दिल्ली की ये मार्केट है सबसे बेस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में लोग सर्दी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट तलाशने लगते हैं। आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR news)में रहने वालों के लिए कुछ ऐसी सस्ती मार्केट लेकर आए हैं जहां पर बजट फ्रेंडली कपड़े खरीद सकते हैं। इन मार्केट में आपको 50 रुपये से लेकर जितना चाहो उतना महंगा कपड़ा मिल सकता है। इन मार्केट में आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी शॉपिंग करते हैं। दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट से सारा खान भी शॉपिंग की बात कर चुकी हैं। आज ऐसी ही 5 मार्केट के बारे में आपको बताएंगे जहां पर सस्ते में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।


1. सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market of Delhi)


राजधानी में सस्ती मार्केट के नाम पर सबसे पहले सरोजिनी नगर मार्केट का नाम आता है। जहां पर आपको 10 रुपये से 1000 रुपये तक अच्छे गर्म कपड़े मिल सकते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट में यूं तो 12 महीने में हर तरह के कपड़े मिलते हैं, लेकिन यहां पर सर्दियों के सीजन में अलग ही रौनक होती है। सर्दियों में लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन और स्वेट शर्ट मात्र 500 रुपये तक खरीद सकते हैं। यहां पर सेकंड-हैंड से लेकर ब्रांडेड ओवरस्टॉक प्रोडक्ट्स तक मिलते हैं।


2. लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)


लाजपत नगर में आपको लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे। यहां का विंटर कलेक्शन किफायती और फैशनेबल होता है। जो 100 से 500 रुपये तक में मिल जाते हैं। हालांकि लाजपत नगर मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट से थोड़ा महंगा है। लेकिन यहां पर महंगे शोरूम के अलावा सस्ते कपड़ों की दुकानें भी काफी हैं। यहां से ऊनी शॉल, लेगिंग्स, और वुलन टॉप्स सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।


3. चांदनी चौक थोक बाजार (Chandni Chowk Wholesale Market)


अगर आप थोक में खरीदारी करना चाहते हैं या बेहद सस्ते कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो चांदनी चौक आपके लिए बेस्ट है। यहां पर भी 50 से 200 रुपये तक में सर्दियों की शॉपिंग की जा सकती है। चांदनी चौक में वुलन फैब्रिक, स्वेटशर्ट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं।


4. करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market)


यह मार्केट न केवल समर और विंटर वियर कपड़ों के लिए बल्कि यहां पर एक्सेसरीज भी मिलती हैं। जिनकी कीमत 150 से 400 रुपये तक हो सकती है। करोल बाग से स्कार्फ, दस्ताने, और वुलन जैकेट्स खरीदी जा सकती हैं।


5- अट्टा मार्केट (नोएडा) (Atta Market)


दिल्ली के अलावा नोएडा में एक ऐसी मार्केट है जहां पर सस्ते में कपड़े खरीदे जा सकते हैं। ये नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे बनी अट्टा मार्केट। इस मार्केट में बजट फ्रेंडली शॉपिंग की जा सकती है। दिल्लीकी सस्ती मार्केट्स की तरह ही यहां पर भी वुलन के कपड़े 100 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं।