Cheapest Market : कम दामों में रांची के इन मार्केट में करें जमकर शॉपिंग, मात्र 100 रुपए में झोला भर ले जाएं सामान
Cheapest Market In Ranchi : देश के हर शहर में आपको इस प्रकार की मार्केट मिल जाएगी जहां पर कम दामों में अच्छे कपड़े आप खरीद सकते हैं। खासकर इस त्योहारी सीजन के चलते लोग शापिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी दिवाली की शापिंग करने का प्लन कर रहे हैं तो रांची के इन मार्केट में आपको अच्छे और सस्ते कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई बार महिलाओं को अपने पसंदीदा कपड़े नहीं मिल पाते । ऐसे में अगर मिलते हैं तो वो बजट से ज्यादा महंगे होते हैं। ऐसे में अगर आप इस दिवाली शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले है। जहां से आप मात्र ₹100 से एक से बढ़कर सामान ले सकते हैं। ये मार्केट महिलाओं के लिए तो और भी खास है। (cheapest market in ranchi)आइए विस्तार से जानते हैं इन मार्केट के बारे में खबर के माध्यम से।
कंचन साड़ी सेंटर
अगर आप भी इस जगह के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह दुकान रांची के अपर बाजार में कंचन साड़ी सेंटर नाम से मशहूर है। यहां पर आपको नाइटी के जबरदस्त रेंज देखने को मिलेंगे। यहां पर दुकानदार कारखाना में कारीगरों द्वारा नाइटी तैयार (famoius market in ranchi)करवाते हैं। इसी वजह से आप जैसा साइज और जैसा डिजाइन खोजेंगे हम आपको वैसा दिखा देंगे।
100 से शुरू है रेंज
यहां पर खासतौर पर अल्पाइन फैब्रिक, सूती व रॉ सिल्क की जबरदस्त रेंज देखने को मिलेंगे। क्योंकि (ranchi ke famous market)खास नाइटी में यह सारे फैब्रिक पहनने में काफी आरामदायक होता है। जैसे कि आपको डेली यूज के लिए चाहिए तो आप कॉटन का ले सकते हैं।जिसकी रेंज ₹100 से शुरू हो जाती है।
2 साल की गारंटी
अगर आप प्रीमियम क्वालिटी में लेना चाहते हैं तो फिर आप अल्पाइन में ले सकते हैं।उसकी रेंज भी ₹300 से शुरू हो जाती है।मैं दावा करता हूं कि इसे सस्ता और अच्छा कहीं नहीं मिलेगा और पूरे 2 साल की गारंटी है। आपको बता दें कि अगर 2 साल में थोड़ा (ranchi ke mashour markets)सा भी फटता या कलर फेड होता है, तो पैसे रिफंड हो जाते हैं।