Cheap Shopping : विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली की ये मार्केट, मात्र 100 रुपये में मिलेगा वूलन कोट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों ने देशभर में दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर आप सर्दियों के कपड़े खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप दिल्ली के इन बाजारों को विजिट कर सकते हैं यहां पर आपको बेहद ही कम कीमत में काफी हाई क्वालिटि का सामना देखने को मिल जाएगा। वहीं ये बाजार विंटर शॉपिंग (buy winter coats and jackets from delhi cheap market) के लिए भी काफी बेस्ट है। यहां पर आपको कॉलेज, ऑफिस या विंटर वेडिंग के लिए काफी शानदार सामान देखने को मिल सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं दिल्ली के इन सस्ते बाजारों के बारे में।
सरोजनी नगर मार्केट को कर सकते हैं विजिट
सरोजनी नगर मार्केट को एशिया का सबसे फेमस बाजार माना जाता है। यहां पर आपको हर सीजन का सामान काफी कम रेटों में मिल जाता है। सरोजनी में आपको सीजन वाइज एक से बढ़कर एक कपड़े किफायती दाम में खरीदने को मिल सकते हैं। साथ ही में अब यहां पर आप सर्दियों के कपड़ों (विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट) के शानदार कलेक्शन भी देख सकते हैं। आप यहां से गर्म कोट, स्वेटर, स्टाइलिश गर्म स्कार्फ से लेकर बच्चों के स्वेटर को काफी आसानी से और वो भी बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां स्वेटर की कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है। इस मार्केट में वूलन कपड़ों के साथ-साथ रजाई कंबल का भी कलेक्शन देखने को मिलती है।
200 से 300 रुपए में खरीद सकते हैं गर्म सूट
सर्दियों में अगर आप वेस्टर्न कपड़ों को खरीदारना चाहते हैं तो जिन्हें पहनकर आपको बिल्कुल भी ठंड नहीं लगने वाली है। आप जनपथ मार्केट के इस मार्केट में शॉपिंग के लिए आ सकते हैं। ये मार्केट कनॉट प्लेस में स्थित है। आप इस मार्केट में अपने लिए किफायती दाम के कपड़े खरीदना (जनपथ मार्केट से कोट और जैकेट) चाहते हैं तो आप इन जानी मानी जगहों पर जा सकते हैं। अगर आप लंबे समय से गर्म शॉल की तलाश कर रहे हैं, तो भी आप इन मार्केट को विजिट करने के लिए आ सकते हैं। केवल इतना ही नहीं यहां पर आपको गर्म सूट भी देखने को मिल सकते हैं। इनकी कीमत 200 से 300 रुपए से शुरू हो सकती है।
करोल बाग मार्केट में मिलता है बेहतरीन क्वालिटि का सामान
अगर आप दिल्ली के करोल बाग मार्केट को मार्केट विजिट करते हैं तो आपको बता दें कि यहां पर आपको काफी शानदार विंटर कॉलेक्शन देखने को मिलने वाली है। यहां आपको स्टाइलिश स्वेटर (market best for winter shopping) देखने को मिल सकती है। जोकि अपनी यूनिक डिजाइन के लिए जानी जाती है। इस मार्केट में आपको न केवल लड़कियों के बल्कि लड़कों के लिए भी शानदार विंटर कलेक्शन देखने को मिल सकता है। अन्य मार्केट के मुकाबले ये मार्केट थोड़ी महंगी है किंतु यहां पर मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी काफी अच्छी रहने वाली है।
स्वेटर के लिए बेस्ट है ये बाजार
अगर आप दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट को विजिट करते हैं तो आपको बता दें कि यहां पर भी आपको एक बेहद ही शानदार विंटर कॉलेक्शन देखने को मिल जाएगा। इस मार्केट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। लेकिन ये मार्केट सरोजनी नगर (winter shopping cheap market) से थोड़ी महंगी है, यहां पर आपको बेहद ही कम कीमत में काफी शानदार क्वालिटी का सामान देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों या खुद के लिए बेस्ट स्वेटर, कोट, गर्म जैकेट लेना चाहते हैं तो आप यहां पर आ सकते हैं। यहां पर स्वेटर की कीमत 200 से 250 रुपए में शुरू हो जाती है।
कमला नगर मार्केट भी है खास
कमला नगर मार्केट नार्थ कैम्पस की सबसे फेमस मार्केट है। ये आपके शॉपिंग करने के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन हो सकती है। यहां पर आपको सर्दियों में पहनने वाले वूलन कपड़ों (sardiyoan ke kapdy ke liye sasty bazar) के साथ-साथ रजाई कंबल का भी एक बेहतरीन कॉलेक्शन देखने को मिल जाता है। इस मार्केट में आपको 300 रुपए में अच्छे क्वालिटी के स्वेटर मिल जाएंगे। वहीं बाकि सामान भी आपको कम कीमत में मिल सकता है।