Saste bazar : शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये बाजार, मात्र 100 रूपये से हो जाती है हर सामान की शुरुआत
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शादी की शॉपिंग करना लोगों के लिए बेहद ही मुश्किल काम होता है ऐसे में परिवार के सभी लोग शादी की शॉपिंग (Delhi wedding shopping) करने के लिए बाजारों में बीजी हो जाते हैं और सस्ते और अच्छे सामान की तलाश में रहते हैं। ऐसे में हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस बाजारों के बारे में बताने वाले है जहां से शादी की शॉपिंग करना करना आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है।
छोटा बाजार ज्वेलरी के लिए फेमस
दिल्ली के शाहदरा का छोटा बाजार शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट बाजार माना जाता है। ये बाजार दिल्ली का काफी पुराना बाजार है और यहां पर आपको सभी तरह के आउटफिट आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां आपको ट्रेंडिंग ज्वेलरी (best wedding shopping places Delhi)और फुटवियर भी आसानी से मिल जाएंगे। शादी के लिए फैशनेबल सूट,साड़ी या लहंगा सब आपको यहां सस्ते दाम में मिल जाएंगे। अगर आप सस्ते दाम में ब्राइडल लहंगा लेना चाह रहे हैं तब भी आपके लिए ये बाजार परफेक्ट रहेगा। यहां 5000 से लेकर 40 हजार तक के ब्राइडल लहंगा मिल जाएंगे। इसके अलावा आप शादी के दूसरे फंक्शन के लिए भी यहां से शॉपिंग कर सकते हैं।
लाजपत नगर आर्टिफिशियल और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के लिए फेमस
शादी की शॉपिंग के लिए लाजपत नगर भी आपके लिए बेस्ट बाजार हो सकता है। इस बाजार से आप बेहद ही कम कीमत में पसंदीदा कपड़े सही और कम दाम में मिल जाएंगे,इसके अलावा यहां पर घर को सजाने या गिफ्ट देने के लिए भी आपको सामान मिल जाएगा। वहीं लाजपत नगर में आर्टिफिशियल और ऑक्सिडाइज (Delhi wedding accessories)ज्वेलरी,फुटवियर और पार्टी के लिए स्टाइलिश हैंड बैग्स भी सही दाम में मिल जाएंगे।
चांदनी चौक शॉपिंग के लिए फेमस बाजार
शादी की शॉपिंग के लिए चांदी चौक सबसे बेहतरीन मार्केट मानी जाती है। यहां आपको घर को सजाने के लिए गिफ्ट,फैशनेबल कपड़े,ब्यूटी का सामान से लेकर कई चीजें आपको कम दाम में मिल जाती है। आपको यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत ही कम दाम में खरीदने को मिल जाएंगी और हर एक स्टाइल में मिल जाएगी। यहां पर ब्राइडल का सामान जैसे कि (affordable bridal lehengas in Delhi)लहंगा,दुपट्टे,सूट,ट्रेंडिंग चूड़े और कलीरे भी ट्रेंडिंग स्टाइल और कम दाम में मिल जाते है।