Movie prime

Bihar Tourist Place : ये हैं बिहार के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस, सर्दियों में मिलेगा जन्नत सा नजारा

tourist place : जब भी घूमने की बात आती है, तो लोग अक्सर हिल स्टेशन जाने की बात करने लगते हैं। लेकिन ऐसे में आपको बता दें कि बिहार की राजनीति जितनी फेमस है। वैसे ही बिहार अपने कुछ खास जगहों के लिए भी फेमस है।छुट्टियों पर घूमने की प्लानिंग करते समय बिहार की इन जगहों का दीदार कर सकते हैं।इस खबर में हम आपको बिहार की कुछ ऐसी खास बेस्ट जगह के बारे में बताने वाले हैं जो यकीनन आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगी।
 
 
Bihar Tourist Place : ये हैं बिहार के सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस, सर्दियों में मिलेगा जन्नत सा नजारा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो छुट्टियों पर घूमने की प्लानिंग करते समय शायद ही बिहार जाने का सोचते होंगे, लेकिन आपको बता दें कि बिहार में भी कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जो लोगों को देखने के लिए मजबूर कर देते हैं।  तो चलिए आज इस खबर के माध्यम से आपके इस भ्रम को हम दूर कर देते हैं कि बिहार में कुछ देखने लायक नहीं है। आइए जानते हैं यहां की खुबसुरत (bihar me ghumne ki jagah)जगहों के बारे में।

सरैयामन पक्षी विहार


अगर आप चाहे तो बेतिया से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर स्थित सरैयामन पक्षी विहार, जिसे उदयपुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां समय पूरी तरह से थम जाता है।इस जगह पर आप आने के बाद आप कई किलोमीटर में फैले खूबसूरत सरैया झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। चम्पारण में मौजूद भिखना ठोड़ी एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां आप पड़ोसी देश नेपाल(champaran me ghumne ki jagah) की सभ्यता एवं संस्कृति का भी अनुभव कर सकेंगे। ये जगह बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है। 

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व 


इसके अलावा आप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भी जा सकते हैं। यहां के डिविजन 01 के अंतर्गत आने वाला गोवर्धना रेंज, एक बेहद ही घना एवं जैव विविधता से भरा जंगल है। यहां आपको जंगल में रहने वाले विभिन्न जीवों जैसे बाघ, तेंदुआ, भेड़िया, लकड़बग्घा(tourist place bihar) और हिरण सहित दर्जनों जंगली जीवों को बेहद क़रीब से देखने का मौका मिलेगा। इस जंगल में सबसे ऊंची पहाड़ियों की श्रेणियां और अनगिनत झरने देखने को मिलेंगे।इसके अलावा  पश्चिम चम्पारण जिले में बसा बिहार का इकलौता टाइगर रिज़र्व "वाल्मीकि" एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जो पड़ोसी देश नेपाल से अपनी सीमा साझा करता है। 

अमवामन पर्यटन स्थल


बिहार में अमवामन पर्यटन स्थल, एक ऐसी जगह है, जहां आप गोवा और अंडमान जैसे वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। यहां पर पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। यहां पर पर्यटक गोवा तथा अंडमान के तर्ज पर बेहद ही कम कीमत पर एडवेंचरस वाटर स्पोर्ट्स का म(tourist place in india )जा ले सकते हैं। इन स्पोर्ट्स में जेटस्की, कयाकिंग, पैरासेलिंग और मोटर बोटिंग के साथ अन्य दर्जनों वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा आप वहां मौजूद कैंटीन में लजीज डिश का भी आनंद ले सकते हैं।