Alcohol side effects: दिन-रात पीते हैं शराब तो हो जाएं सावधान! इन 6 जानलेवा बिमारियों के हो जाएगें शिकार
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Alcohol Causes Cancer: शराब पीने के शौकिन हर व्यक्ति को इस बात का पता होता हैं कि शराब पीने से किसी तरह का फायदा नहीं मिलता । इसके बाद भी लोग इसे अपने दिनभर की थकान उतारने के लिए शराब का सेवन करते हैं। इसके बावजुद भी शराब का सेवन करने वाले इसके नुक्सान के बारे में सिर्फ इतना ही जानते हैं कि शराब पीने से लिवर डैमेज होता हैं। लेकिन आपको बता दें कि शराब पीने से 1 नहीं बल्कि अनेकों बिमारियां आती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, शराब का नियमित और अत्यधिक सेवन कैंसर के जोखिम को बढ़ा देता है.
मुंह का कैंसर (mouth cancer)
शराब पीने वाले अधिकतर लोग इस बिमारी से बेहद अनजान होते हैं कि शराब मुंह के कैंसर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. स्टडी बताते हैं कि जो लोग शराब का सेवन करते हैं, उनमें इस प्रकार के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. यह कैंसर अक्सर होंठ, गाल और जीभ पर विकसित हो सकता है.
गले और लार ग्रंथि का कैंसर (throat and salivary gland cancer)
गले के कैंसर में भी शराब एक अहम कारक है. यह कैंसर गले के विभिन्न हिस्सों, जैसे कि लार ग्रंथियों और आवाज की नलिका को प्रभावित कर सकता है. शराब के सेवन से गले की कोशिकाएं अधिक संवेदनशील हो जाती हैं, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
खाने की नली का कैंसर (esophageal cancer)
शराब का सेवन खाने की नली के कैंसर से भी जुड़ा है. स्टडी में पाया गया है कि जो लोग नियमित रूप से शराब पीते हैं, उनमें खाने की नली के कैंसर का खतरा अधिक होता है.
ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer)
महिलाओं में शराब का सेवन स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है. शोध में यह पाया गया है कि जो महिलाएं नियमित रूप से शराब का सेवन करती हैं, उनमें इस प्रकार के कैंसर का विकास होने की संभावना अधिक होती है.
लिवर कैंसर (liver cancer)
लिवर कैंसर शराब के अत्यधिक सेवन से जुड़ा हुआ है. लंबे समय तक शराब पीने से लिवर में सूजन और अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जो कैंसर का कारण बन सकती हैं.
कोलोरेक्टल कैंसर (colorectal cancer)
शराब का सेवन कोलोरेक्टल कैंसर के विकास में भी सहायक हो सकता है. कई अध्ययन यह संकेत देते हैं कि जो लोग शराब का सेवन करते हैं, उनमें आंतों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.