Movie prime

Alcohol rules : जहाज और ट्रेन में शराब ले जाने को लेकर क्या है नियम? जान ले लिमिट

Wine beer : शराब पीना आजकल के युवाओं के बीच एक बड़ा ट्रेंड बन गया है। कई लोग शराब का सेवन एक दवा के तौर पर करते हैं तथा कई लोग शराब का सेवन अय्याशी के रूप में करते हैं। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जहाज और ट्रेन में सफर करते वक्त आप कितनी बोतल शराब के लिए जा सकते हैं साथ में, आइए जानते हैं सर आपसे जुड़े यह नियम जिनकी पीने वालों को भी नहीं है जानकारी।
 
Alcohol rules : जहाज और ट्रेन में शराब ले जाने को लेकर क्या है नियम? जान ले लिमिट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के वाहन का इस्तेमाल करते हैं। कोई बस, ट्रेन या अपने वाहन का, तो कोई हवाई यात्रा करता है। अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नियमों के मामले में भी रेलवे (Indian Railway Rules )को काफी सख्त मना जा रहा है। इसके अलावा फ्लाइट में शराब ले जाने को लेकर भी सख्त नियम हैं। अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है कि आप घरेलू फ्लाइट में अपने साथ कितनी शराब की बोतलें ले जा सकते हैं? या ट्रेन में शराब ले जाने को लेकर क्या है ट्रेन में शराब ले जाने को लेकर क्या है नियम.? आइए आज की इस खबर में जानते हैं की ट्रेन और जहाज में सफर (Railway Rules For Liquor) करते वक्त कितनी बोतल शराब ले जा सकते हैं साथ...


भारत में करोड़ों लोग शराब पीते हैं। शराब को लेकर भारत में कानून (indian law related to alcohol) काफी कड़े हैं। जैसे आप शराब पीकर ड्राइव (drink drive) नहीं कर सकते हैं। शराब पीकर आप दफ्तर नहीं जा सकते। कई लोगों के मन में शराब को लेकर यह सवाल भी आता है। क्या आप ट्रैवलिंग के दौरान शराब (alcohol while traveling)लेकर जा सकते है। 


घरेलू फ्लाइट में कितनी शराब ले जा सकते हैं यात्री? (domestic flight rules)


अगर आप भी फ्लाइट में शराब ले जाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि कुछ शर्तों के अनुसार यात्री अपने चेक इन किए गए सामान में पांच लीटर यानी लगभग 1.3 गैलन तक शराब ले जा सकते हैं। पर इसके लिए ये भी देखना जरूरी होता है कि अल्कोहल का प्रतिशत इसमें कितना है।


दरअसल, मादक पेय पदार्थ में अल्कोहल की मात्रा 70 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ अगर शराब में 24 प्रतिशत के कम अल्कोहल है, तो इसे ले जाने की कोई सीमा नहीं है। इस स्थिति में आप एयरलाइन की कुल बैगेज पॉलिसी के भीतर यात्री कितनी भी बोतलें ले जा सकते हैं।


इन बातों को न भूलें:-


अगर आपको घरेलू फ्लाइट में शराब ले जानी है, तो ऊपर बताए गए नियम के मुताबिक इसमें अल्कोहल की मात्रा पर ये निर्भर करता है
इसके अलावा शराब का अपनी ओरिजिनल रिटेल पैकेजिंग में होना अनिवार्य है
साथ ही बोतल में से रिसाव न हो आदि के लिए बोतल को उचित रूप से पैक करना भी जरूरी है। अगर आप ये सभी शर्ते पूरी करते हैं, तो आप फ्लाइट में तय लिमिट के हिसाब से शराब लेकर जा सकते हैं।

ट्रेन में ले जा सकते हैं शराब? (Indian railway rules for liquor )


ट्रेन एक पब्लिक ट्रैवलिंग मीडियम (public traveling medium) है। जिसमें कई सारे लोग एक साथ सफर करते हैं। इसीलिए यात्रियों के लिए रेलवे ने कई नियम बनाए हैं। जिससे दूसरे यात्रियों को असुविधा न हो सके। रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं। इंडियन रेलवे एक्ट 1989 के तहत आप ट्रेन में शराब तो ले जा सकते हैं। 


लेकिन सिर्फ उन्हीं राज्यों में जहां इसकी अनुमति हो। जैसे ड्राई स्टेट (list of dry state)जिनमें गुजरात, नागालैंड, बिहार और लक्षद्वीप जैसे राज्य शामिल है। यहां आप शराब नहीं ले जा सकते हैं। क्योंकि राज्यों में ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप के पास से शराब बरामद की जाती है। तो फिर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है साथी आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।  

कितनी बोतल शराब ले जा सकते हैं?


जैसे कि हमने आपको बताया भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक आप ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने साथ शराब की बोतल साथ ले जा सकते हैं। इसकी कैपेसिटी की या लिमिट की बात की जाए तो आप सिर्फ दो लीटर शराब ही साथ में ले जा सकते हैं। और इतना ही नहीं जिन 2 लीटर शराब की बोतलों का आप साथ ले जा रहे हैं। वह सब की सील पैक होनी जरूरी है। आप ट्रेन में खुली बोतलें साथ नहीं ले जा सकते हैं। 


हो सकती है इतनी सजा? (indian railway rules)


अगर कोई व्यक्ति तय मात्रा से ज्यादा शराब लेकर ट्रेन में सफर करता हुआ पाया जाता है। तो रेलवे अधिनियम के तहत उसे व्यक्ति को सजा दी जाती है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति प्लेटफार्म पर शराब पीते हुए पकड़ा गया। या खुले में शराब की बोतल ले जाता हुआ पकड़ा गया। तो ऐसे व्यक्ति को रेलवे अधिनियम के तहत 6 महीने की जेल और ₹500 तक का जुर्माना किया जा सकता है।