इन बजारों में थोड़े पैसों में हो जाएगी ढ़ेर सारी शॉपिंग

अगर आप बजट-फ्रेंडली शॉपिंग करना चाहते हैं, तो दिल्ली के इन बाजारों का दौरा जरूर करें। खास बात यह है कि सर्दियों में इन बाजारों में तगड़ी सेल लगती है, जहां से आप थोड़े पैसों में खरीदारी कर सकते हैं।

Sarojani Market

सरोजनी नगर मार्केट एक प्रसिद्ध सस्ती खरीददारी का स्थल है, जहां आप 20 रुपये में कपड़े खरीद सकते हैं। यह मार्केट हमेशा सस्ते कपड़े के लिए जानी जाती है।

Palika Bazaar

सर्दियों के मौसम में यहां ज्यादा भीड़ देखने को मिलता है। इस बाजार में सर्दी का सीजन शुरू होते ही नए-नए स्टाइलिश विंटर वियर आने शुरू हो जाते हैं। जिनकी कीमत 300 रुपये से शुरू हो जाती है।

लाजपत नगर

दिल्ली में किफायती दाम में शॉपिंग करने के लिए लाजपत नगर काफी फेमस है। यहां पर हर सीजन में नया कलेक्शन देखने को मिलता है।

Chandni Chowk

दिल्ली का चांदनी चौक (Chandni Chowk) अफोर्डेबल शॉपिंग के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यहां सीजन के अंत में बड़ी सेल लगती है, जिसमें वुलन सूट, स्वेटशर्ट, स्कार्फ, जैकेट और जूते सस्ते दामों पर मिलते हैं।