rashifal : बस कुछ ही दिन बाद बदलेगी किस्मत, शनि देव इन राशि वालों का करेंगे बेडा पार
शनी ग्रहचाल को सबसे खतरनाक ग्रहचाल माना जाता है | ऐसा माना जाता है की शनि जिस इंसान की तरफ एक बार तिरछी नज़र से देख लें तो उसका जीवन उथल पुथल हो जाता है | इसके साथ ही ज्योतिष मानते हैं की शनि जब अपनी जगह बदलता है तो 12 राशिओं पर इसका प्रभाव पड़ता है | शनि अगर किसी पर अपनी कृपा बरसाते हैं तो उसकी किस्मत बदल जाती है| आने वाले दिनों में भी इन राशि वालों पर शनि की कृपा बरसने वाली है | आइये जानते हैं
TrendingKhabar TV, Delhi : ज्योतिष शाश्त्र हज़ारों साल पुराना है और आज भी हम इसके मुताबक ही कोई कार्य करते हैं , जब भी हमे कोई शुभ काम करना होता है तो हम सबसे पहले अच्छा मुहूर्त देखते हैं और उसके बाद ही काम करते है | शनि गृह अभी ग्रहों में से सबसे ज्यादा प्रभावशाली गृह है और इनके द्वारा बदली जगह का असर सभी राशियों पर पड़ता है | शनि जिसपर खुश हो जाते हैं तो उसकी किस्मत बदल जाती है | एक राशि में प्रवेश करने के बाद शनि उस राशि में एक साला तक रहते हैं | इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में बैठे हैं. फिलहाल कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या और मकर के साथ ही कुंभ और मीन राशि में साढ़ेसाती का प्रभाव है.
Horoscope : दिवाली से पहले शनि बदलेगा चाल, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन पीरियड
मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए शनि काफी कुछ लेकर आ रहे हैं | जिन लोगों के ऊपर क़र्ज़ है उन्हें क़र्ज़ से जल्दी ही मुक्ति मिलेगी | इसके इलावा शनि करियर ग्रोथ में भी काफी सहायता करने वाले है | जो लोग ज्यादा धर्म काण्ड करते हैं, उन्हें इसका ज्यादा फल मिलेगा और उनका मन भी इसमें लगेगा |
मेष
जो लोग लम्बे समय से सफलता का इंतज़ार कर रहे हैं आखिरकार उन्हें अब जल्दी ही सफलता मिलेगी | जिन लोगों को करियर में दिक्कत आ रही है तो तो उनकी भी सभी समस्याएं दूर हो जाएँगी | जिनकी सालरी कम है तो उनकी सैलरी बढ़ेगी और घर खुशियां आएगी |
मकर
शनिदेव की कृपा से अपार धन दौलत के लिए तैयार रहें. आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होगा. काम को सराहा जाएगा और नई नौकरी भी मिल सकती है. सैलरी में बढ़ोत्तरी से परिवार में खुशियां और लव लाइफ में बहार आएगी. वैवाहिक परेशानियों का भी अंत होगा और सेहत भी अच्छी रहने वाली है.
Horoscope : दिवाली से पहले शनि बदलेगा चाल, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन पीरियड
आपको बता दें कि शनिदेव 15 नंवबर को शाम 7 बजकर 51 मिनट पर मार्गी जो जाएंगी और इन तीन राशियों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रुप से धनी कर देंगे.