Astro Tips : कुंडली में आ गए शनि के साथ राहु-केतु तो करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु की दशा चढ़ने पर अक्सर अनिष्ट होने का डर रहता है। साथ ही शनि की साढ़ साती का प्रभाव भी हो तो परेशानी और बढ़ सकती हैं। ऐसे में इसका उपाय करने से कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए शनि पूजा व (astro remidies for Rahu-Ketu) शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय भी करने पड़ते हैं। अक्सर लोग अपने हाथ, पैर या बच्चों की कमर पर काला धागा भी बांधते हैं। माना जाता है कि काले धागे में भगवान शनि का वास होता है। काला धागा पहनने से आपको किसी भी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
काला धागा बांधने का असर
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पैर के अंदर काले धागे को भूलकर भी नहीं बांधना चाहिए। ऐसे करने से जातक को कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जो कोई लोग अपने पैर पर काले धागे को बांधते हैं, उनके पैर में उनका शनि आ जाता है। वहीं अगर आप अपने पैर में शनि को (Shani Dev Upay) बांध के रखते हैं तो इससे आपको कई तरीके के बूरे परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे करने से आपको शनि की क्रूर दृष्टि का सामना करना पड़ जाता है। वहीं जो भी जातक ऐसा करते हैं उनका कोई भी काम समय पर नहीं होता है। वहीं किसी न किसी वजह से आपके हर काम में परेशानियां बन जाती है। जिसके कारण आप कभी भी खुश नहीं रहते हैं। इसके साथ ही में आपका मानसिक और शारीरिक तनाव लगातार बढ़ता चला जाता है।
हाथ पर काला धागा बांधना होता है लाभकारी
आप शनि यानी काले धागे को मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए अपने हाथ के ऊपर बांध सकते हैं। वहीं हाथ पर काला धागा बांधने की वजह से आपको किसी भी तरीके की बुरी (Shani bhari hony ki vajah) नजर नहीं लगती है। साथ ही साथ में इससे आपकी कुंडली में शनि, पापी ग्रह राहु और केतु का अशुभ प्रभाव भी कम होने लग जाता है।
कमर और गले पर काला धागा बांधना है शुभ
इसके अलावा आप काले धागे को आपने गले पर बांध सकते हैं। गले में भी काला धागा पहनने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं ऐसा करने से शनि दोष भी नहीं लगता (wearing black thread in feet) है। इसके अलावा अगर आप कमर पर काला धागा बांधते हैं तो ये भी काफी शुभ माना जाता है। आमतौर पर माताएं अपने बच्चों की कमर पर काला धागा बांधती हैं, ताकी उन्हें किसी की भी बुरी नजर न लगे और आपके बच्चे की सेहत बेहतर बनी रहे।