Movie prime

Shweta Tiwari की अदाओं ने बढ़ाई लोगों की धड़कने, अदाओं को देख फैंस हुए बेक्रार

Shweta Tiwari : टेलीविजन इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभीनेत्री Shweta Tiwari की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं। चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न अटायर श्वेता हर (Shweta Tiwari ki photos) तरह के लुक में अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।
 
Shweta Tiwari की अदाओं ने बढ़ाई लोगों की धड़कने, अदाओं को देख फैंस हुए बेक्रार

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्टस हैं, वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में श्वेता स्पॉट हुईं जिसमें वो अपनी सफेद साड़ी पहनी (Shweta Tiwari new post) नजर आई है। इस आउटफिट में उन्होंने किलर पोज भी दिए। उनकी उम्र 43 साल है लेकिन उनकी अदाएं देख आप भी यही कहेंगे कि वो 22 साल की हैं। 

 


नए लुक में हुई फोटो वायरल


इन फोटोज में श्वेता तिवारी ने वाइट कलर का सूट पहना हुआ है। इस सूट में उन्होनें अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके सबकी वाहवाही लूट ली। उनके (Shweta Tiwari Latest Photos) इस ग्लैमरस लुक की जितनी तारीफ़ की जाए,कम है। बता दें कि एक्ट्रेस की वाइट कलर का सूट में शेयर की गई तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

 


 लेटेस्ट तस्वीरों ने कि फैंस की धड़कने तेज


श्वेता तिवारी अक्सर अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती है। वो निगाहों से जिस तरह देख रही हैं, उससे फैंस के दिलों में हलचल तेज़ हो रही है। श्वेता तिवारी की इन अदाओं की (Shweta Tiwari viral photo) दुनिया दीवानी है। श्वेता तिवारी अपनी बोल्ड और किलर अदाओं के लिए फैमस है। फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज़ हर किसी को पसंद आता है। फैशनेबल लुक्स से वो फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज़ कर देती हैं।