Movie prime

Sapna Choudhary :  'बदली-बदली लागे' पर सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, 5 साल पुराना विडियों आज भी हो रहा वायरल

Sapna Choudhary : हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी (latest Sapna Choudhary vairal video) किसी की मौहताज नहीं हैं। इन्होंने में अपने मेहनत के दम पर देश भी में खूब नाम कमाया है। वैसे में हरियाणवी (Haryanvi song dance video) डांसरों की कमी नहीं हैं लेकिन सपना चौधरी अपने डांस के कारण सभी डांसरों को पानी पीला देती है। इनके डांस की कोई बराबरी नहीं कर सकता। हाल नही में सपना चौधरी को काफी पुराना गाना सोशल मिडिया पर जमकरा वायरल हो रहा है। इस गाने पर लाखों के लाइक और व्यूज आ रहे हैं।
 
Sapna Choudhary :  'बदली-बदली लागे' पर सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, 5 साल पुराना विडियों आज भी हो रहा वायरल

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी स्टेज डांस में सपना चौधरी काफी फैंमस डांसर के नाम से जानी जाती है। इनके डांस का जुनुन आज भी फैंस के दिलों दिमाग पर सवार रहता है। बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस में भी काम कर  चुकी है। दुनिया इनकी  खूबसूरती और डांस की दिवानी है। जब ये स्टेज पर परफोर्मेंस देने आती हैं तो खुल कर डांस करती है। सपना चौधरी कमर तोड़ डांस करती है। इनके डांस शो को देखने के लिए बच्चों से लेकर बड़े बुढ़ों में भी लालसा रहती है। इस समय इनका बेहद पुराना गाना (Sapna Choudhary song) यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।

 

टाइट फिटंग सूट में किया जबरदस्त डांस
सपना चौधरी का गाना 'बदली-बदली लागे' (badali,badali lage se)5 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस गाने पर सपना चौधरी नीले रंग के  सलवार सूट में  दुपट्टा ओढ़कर  गजब का देसी डांस करती नजर आ रही हैं। सूट की टाइट फिटंग में इनका बोल्ड लुक दर्शकों को बेहद पंसद आ रहा है। उनके गाने यूट्यूब पर (Sapna Choudhary latest song) आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेते हैं। फैंस इनके नये गानों से ज्यादा इनके पुराने गाने देखना बेहद पंसद करते हैं।

गाना रीलीज होते ही झट से हो जाता है वायरल
हरियाणवी सिंगर-डांसर  सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage dancer) जब भी  डांस परफॉर्मेंस करती हैं फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है।  इनके डांस का जादू फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है। जहां फैंस स्टेज पर सपना का डांस देखने के लिए लाखों लोग में इक्ठ्टा हो जाते हैं वहीं करोड़ों लोग तो सोशल मीडिया पर भी उनका डांस देखते हैं। उनके गाने यूट्यूब पर आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेते हैं। उनका पांच साल पुराना एक गाना आज भी लोगों को बेहद पंसद आ रहा है। इनके डांस की धमक देख एक बार फिर से ये डांस विडियों (Sapna Choudhary new dance video vairal) सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है।