Sapna Choudhary : इस गाने पर सपना चौधरी ने ठुमकों से मचाया बवाल, झूम उठा पूरा राजस्थान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सपना चौधरी किसी की मोहताज नहीं है। इन्होंने अपने डांस (Sapna Chaudhary's best dance vailar video) और मेहनत के दम पर देश विदेश में खूब नाम कमाया है। इनके फैंस की इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में इनका एक पुराना डांस विडियो इंनटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इन्होंने इस गाने पर कमर तोड़ डांस किया है। सपना चौधरी को डांस (Sapna Choudhary Live Dance) के लाखों लोग दिवाने हैं। जब भी ये स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं दिल खोलकर फुर्ती से डांस करती है।
विडियो हो रहा धड़ाधड़ वायरल
सपना चौधरी ने 'शक्की बलमा' गाने (Sapna Choudhary dance Shakki Balma) पर झन्नाटेदार डांस किया है। इस गाने के हर एक स्टेप के साथ ही सपना चौधरी शक्की बलमा बोलती नजर आ रही है। ये गाना 2023 में रिलीज हुआ था। आज भी फैंस इस गाने (Sapna Choudhary ke gane) को देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इनके डांस की क्रेजीनेस फैंस के सर चढ़ कर बोलती है। ये जब स्टेज पर परफॉर्म करती हैं फैंस तालियां बजा कर इनके होंसले को बढ़ावा देते हैं।
टाइट फिटिंग सूट में लगाए जबरदस्त ठुमके
राजस्थान के किसी इलाके में सपना चौधरी (songs of sapna choudhary) ने करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी (सपना चौधरी का डांस वीडियो) गाने 'शक्की बलमा' पर परफॉर्म किया है। इस गाने को देखकर राजस्थान के लोग भी झूमने को मजबूर हो गए है। पिंक रंग के टाइट फिटिंग सूट में सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए है। स्टेज पर आते ही वह अपनी मोहक मुस्कान ने दर्शकों का दिल लूट लेती हैं। आयोजन में पहुंचे लोग सपना के साथ उनकी मस्ती में झूम रहे हैं। सपना ने एक बार फिर से अपनी परफॉर्मेंस से जादू बिखेरने का काम किया है।