Movie prime

Haryanvi Song : सपना चौधरी के गाने पर झंडु और प्रियंका ने गजब का डांस करके मचाया तहलका

Stage Dance Video : हरियाणवी रागनी में जहां सपना चौधरी के नाम का डंका (Sapna Choudhary ke nam ka danka) बजता है तो वहीं कई कलाकार ऐसे भी हैं, जो अपने बेहतरीन डांस से सपना चौधरी को भी फेल करने का दम भरते हैं। उन कलाकारों में प्रियंका चौधरी और झंडु (Priyanka Chaudhary and Zandu) का नाम भी शामिल है। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी के मशहूर गाने 'तेरी आंख्‍या का यो काजल' पर प्रियंका चौधरी झंडु के साथ गजब के ठुमके (gajab ke thumke) लगाती नजर आ रही है। 
 
Haryanvi Song : सपना चौधरी के गाने पर झंडु और प्रियंका ने गजब का डांस करके मचाया तहलका

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जब भी हरियाणवी रागनी (Haryanvi Ragni) के स्टेज पर बेहतरीन डांस की बात आती है तो लोग ज्यादातर सपना चौधरी का ही नाम लेते हैं। लेकिन अनेक ऐसे भी कलाकार हैं, जो ज्यादा चर्चित तो नहीं हैं, मगर अपने गजब के डांस (gajab ke dance) से सपना चौधरी को भी मात देने की क्षमता रखते हैं।

इन्हीं कलाकारों में झंडु और प्रियंका चौधरी भी शामिल हैं। इनके दीवानों की संख्या को जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इन्होंने सपना चौधरी के मशहूर गाने 'तेरी आंख्‍या का यो काजल' पर गजब का डांस करके तहलका (tahalka macha diya) मचा दिया। इनके इस डांस वीडियो को अब तक 168 मिलियन व्‍यूज (168 million views) मिल चुके हैं, यानी इसे 1.68 करोड़ बार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।


प्रियंका चौधरी और झंडु की लाजवाब परफॉर्मेंस


बता दें कि इस डांस वीडियो (dance video) को यूट्यूब पर 'सोनोटेक पंजाबी' चैनल पर 2017 में रिलीज किया गया था । यह कार्यक्रम भी उसी साल का है। बहरोड़ गांव में आयोजित इस रागनी कार्यक्रम के मंच पर काले रंग की सलवार कुर्ती में प्रियंका और नीले कुर्ते में सिर पर नारंगी पगड़ी के साथ झंडु गजब की परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्‍ट्री (the chemistry of both) देखने लायक है।


झंडु और प्रियंका के डांस की खूब हो रही तारीफ


प्रियंका चौधरी और झंडु ने डीसी मदेना के सुपरहिट गाने 'तेरी आंख्‍या का यो काजल' पर इतना कसूता डांस (Kasuta Dance) किया है कि लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। किसी ने इनके डांस को लाजवाब (amazing dance) बताया तो किसी ने कहा कि इन्होंने तो सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है।

 
दोनों की गजब परफॉर्मेंस ने बढ़ाई गाने की लोकप्रियता


जानकारी के अनुसार कुलदीप जांगड़ा के द्वारा लिखे गए इस गाने को वीआर ब्रोस ने संगीत दिया है। गाने के ऑफिश‍ियल म्‍यूजिक वीडियो (official music video) में सपना चौधरी और वीर दहिया हैं। लेकिन झंडु और प्रियंका चौधरी की गजब परफॉर्मेंस (Amazing performance) ने इस गाने की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ा दी है।