Movie prime

Haryanvi Song : सपना चौधरी के गाने पर मटक-मटक कर चली देवांगिनी राठौड़, वीडियो पर व्यूज आ रहे ताबड़तोड़

Devangini Rathod Dance : डांस का अगर कहीं भी जिक्र होता है तो ज्यादातर सपना चौधरी के नाम की चर्चा होती है। सपना चौधरी ने डांसिंग कला से अपनी पहचान बनाई है। मगर कुछ ऐसी कलाकार हैं जो स्टेज पर डांस करने के बजाय अपने डांस की वीडियो शेयर करके सपना चौधरी जैसी नामचीन कलाकारों को टक्कर देने का काम कर रही है। इन्हीं कलाकारों में देवांगिनी राठौड़ का नाम भी शामिल है। आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियों में 'Matak chalungi' गाने पर देवांगिनी राठौड़ गजब का डांस करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं देवांगिनी राठौड़ के डांस का जलवा।
 
Haryanvi Song : सपना चौधरी के गाने पर मटक-मटक की चली देवांगिनी राठौड़, वीडियो पर व्यूज आ रहे ताबड़तोड़

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर हरियाणवी गानों पर डांस (haryanvi ganon par dance) की धूम मची हुई है। अनेक वीडियो में देखा जा सकता है कि कई कलाकार ऐसी हैं, जो सपना चौधरी, गोरी नागोरी, कोमल चौधरी, कोमल रंगीली, मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी और आरसी उपाध्याय जैसी कलाकारों को टक्कर देने का काम कर रही हैं। इन्हीं में देवांगिनी राठौड़ भी शामिल है। आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी के 'मटक चलूंगी' गाने पर देवांगिनी राठौड़ गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। 

 

लाजवाब होती है देवांगिनी राठौड़ की नशीली अदा


आजकल जहां सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं, वहीं देवांगिनी राठौड़ के प्रशंसक भी कम नहीं है। देवांगिनी राठौड़ के डांस का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो वो तहलका मचा देता है। लोग देवांगिनी राठौड़ का डांस देखने के लिए बेकरार रहते हैं। डांस के दौरान देवांगिनी राठौड़ के चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे गजब के होते हैं, जिन्हें देखकर सपना चौधरी की हालत भी पतली हो जाए।

 

 

गजब का डांस करके मौसम को बनाया रंगीन

 

हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में जहां सपना चौधरी का नाम चलता है, वहीं देवांगिनी राठौड़ ने भी अपनी डांसिंग कला से लोगों को कायल बना दिया। देवांगिनी राठौड़ ने इस गाने में गजब का डांस (amazing dance) करके मौसम को रंगीन बना दिया। देवांगिनी राठौड़ इस गाने में गजब का डांस और बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में उतरती जा रही है। उसने सपना चौधरी जैसी कई कलाकारों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। 

 

देवांगिनी फिल्मी गानों पर भी लगाती है गजब के ठुमके


देवांगिनी राठौड़ हरियाणवी गानों पर जहां गजब का डांस (gajab ka dance) करके तहलका मचा रही हैं वहीं हिंदी फिल्मों के गानों पर भी गजब का कहर (gajab ka kahar) ढहा रही है। आजकल एक फिल्मी गाने पर उनके डांस का वीडियो वायरल (dance video viral) हो रहा है। इस वीडियो में देवांगिनी राठौड़ सोने जैसे मन के कहे अनुसार चांदी जैसा  तन मटका रही है। लोग भी बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।

 

देवांगिनी के डांस पर हुई नोटों की बरसात


हाल ही में देवांगिनी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो धमाल पर धमाल मचाए जा रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवांगिनी राठौड़ खूब उछल-उछलकर ठुमके लगा रही है। जिस गाने पर वह डांस कर रही उसका नाम है ‘Matak chalungi’ जहां उनके ऊपर खूब नोट बरसाए गए हैं।


सपना चौधरी जैसी बड़ी कलाकारों के छूटे पसीने


हर रोज वायरल हो रहे देवांगिनी राठौड़ के गजब के डांस वीडियो (gajab ke dance video) ने सपना चौधरी जैसी कई चर्चित डांसिंग स्टारों के पसीने छुड़वा रखे हैं। सपना चौधरी के इस गाने में भी देवांगिनी राठौड़ ने ऐसा गजब का डांस (gajab ka dance) किया है, जिसे देखने वाला हर आदमी उसका दीवाना बन गया है।