Haryanvi Hit Song : सपना चौधरी ने घाघरे चोली में मटकाई पतली कमर, धड़ाधड़ विडियो हो रहा वायरल

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सपना चौधरी (sapna choudhary songs dance video) ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है। इनके डांस को देश भर में खूब पंसद किया जाता है। जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो चुटकियों में लागों का दिल जीत लेती है। इनके डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। इनका काफी पुराना एक गाना सोशल मिडिया (sapna choudhary Dance video vairl video) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने को आज भी लाखों करोड़ो में व्यूज मिल रहे हैं। ये गाना सपना चौधरी के चहाने वालों की पहली पंसद बना चुका है।
चटक मटक गाने ने यूट्यूब पर किया जमकर धमाल
चटक मटक, (chatak matak)गाने पर सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस किया है। सपना चौधरी (sapna choudhary best dance video) ने इस गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। सपना चौधरी अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत रही है। बता दें कि सपना चौधरी ने जिस गाने पर डांस किया है उसे सिंगर रेणुका पंवार ने गाया था। सपना चौधरी का हरियाणवीं डांस विडियो चटक मटक तीन साल पहले रिलीज हुआ था। आज भी ये गाना (sapna choudhary ka gana) शादि पार्टी के मौके पर डिजे की शान बढ़ाता है।
बिलियन में मिल रहे हैं व्यूज
हरियाणवीं गानों को लाखों, करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों लोग देखना और सुनना पंसद करते हैं। सपना चौधरी (sapna choudhary latest dance video) का चटक मटक गाना भी खूब वायरल हो रहा है। इस गाने पर सपना चौधरी ने घाघरे चोली में डांस किया है। डांस की क्रेजीनेस देख फैंस अपने आप पर काबू नहीं पा रहे हैं। फैंस आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं कुछ फैंस तो सिसकियां भरने पर मजबूर हो रहे है। उनका देसी अंदाज (sapna choudhary ka haryanvi dance video) देख हर कोई उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहा। 2024 में भी इस गाने को 1.1 बिलियन में व्यूज मिल रहे हैं।