Haryanvi Dance : सपना चौधरी और मोनिका चौधरी ने स्टेज पर बरपाया कहर, ठुमकों को देख बुढ़ो में भी आया जोश

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सपना चौधरी का हरीयाणवी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है तो मोनिका चौधरी (Monika Choudhary dance video) भी किसी से कम नहीं पड़ती है। मोनिका चौधरी और सपना चौधरी का एक डांस विडियो सोशल मिडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। इस गाने पर ये दोनों डांसर डांस करते हुए एक दूसरे से कम नहीं पड़ती। इनके डांस के ठुमकों को देखकर हर फैंस मदहोश हो रहा है। सपना चौधरी को इस गाने पर मोनिका चौधरी (Sapna Choudhary Vs Monika Choudhary vairl video) कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
इस हरीयाणवी गाने पर सपना चौधरी और मोनिका चौधरी ने बिखेरा डांस का जादू
'तेरे रेट बढ़गे' (tere rate bhad ge haryanvi song) मशहूर हरियाणवी गाना है। इस पर मोनिका चौधरी और सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस किया है। स्टेज पर उनका डांस शुरू होते ही लाखों में भीड़ अपने आप पर काबू नहीं कर पाती है। ऐसे में बात दें कि सपना चौधरी के डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल (Sapna Choudhary Vs Monika Choudhary haryanvi dance video) होते रहते है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं। वहीं अब गाने के विडियो में मोनिका चौधरी सपना चौधरी को अपने गदर के ठुमकों से लोगों को दिवाना बना रही है।
डांस देख फैंस हुए दिवाने
मोनिका चौधरी और सपना चौधरी का ये वीडियो (Haryanvi Dan ceVideo) इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस वीडियो में सपना चौधरी के साथ मोनिका चौधरी भी अपने डांस का जादू बिखेर रही है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary haryanvi dance video) के साथ ही मोनिका चौधरी (Monika Choudhary haryanvi dance video) भी जोरदार ठुमकों की बरसात कर रही है। इनके डांस की क्रेजीनेस को देखकर दर्शक आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो सिसकियां भरने पर मजबूर हो रहे हैं।