Haryanavi Song: मुस्कान बेबी ने पीले रंग की सलवार-कुर्ती में किया धांसू डांस ,कुछ ही घंटों में वायरल होने लगा विडियो

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dacnce video) की तरह ही मुस्कान बेबी (Muskan Baby dance viral dance video) ने भी काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। वहीं सपना चौधरी के एक गाने पर मुस्कान बेबी में खुल कर डांस किया है। मुस्कान बेबी इस गाने पर डांस कर सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। इनके डांस को देखकर फैंस पलके झपकाने को नाम नहीं ले रहे हैं। मुस्कान बेबी के ये डांस विडियो आज भी यूट्यूब पर बार-बार सर्च करके देखा जा रहा है। इतना ही इस विडियो पर लाखों में व्यूज भी मिल रहे हैं।
हैवी फिगर की लचक ने बनाया लोगों को दिवाना
'मेरा के नापेगा भरतार' (Mera Ke Napega Bhartar) पर मुस्कान बेबी खुलेआम डांस कर रही हैं। शुरू से ही मुस्कान बेबी को हरीयाणी सिनेमा (Haryanavi Song viaral video) में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मुस्कान बेबी के अनेक लोग फैन हैं। इस समय इनका गाना यूट्यूब पर पाना गर्म किए हुए हैजिसने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है। कई साल पुराने इस गाने में मुस्कान बेबी की डांस व खूबसूरती ने लोगों का चैन छीन लिया है। मुस्कान बेबी इस में अपने हैवी फिगर की लचक से सबको दीवाना बना रही हैं।
धड़ाधड़ वायरल हो रहा डांस विडियो
मुस्कान बेबी की खूबसूरती और लुक ने इस गाने में कहर ढहा दिया है। फैंस उनकी अदाओं पर फिदा हो रहे हैं। मुस्कान बेबी (muskan baby superhit stage dance video) के मटकते फिगर से लोगों की नजरें हटाए नहीं हट रही हैं। इस कारण फैंस इस डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इस गाने में मुस्कान बेबी ने रोमांटिक अंदाज में डांस किया है। इनके डांस को देखर हर कोई पागल हुआ जा रहा है। लोग सिसकियां तक लेने पर मजबूर हो रहे हैं। 28 फरवरी को शेयर किया गया ये विडियो ( muskan baby ka Haryanvi dance video) लाखों में व्यूज बटोर चुका है।