Movie prime

Fd investment rule : एफडी में निवेश करने से पहले करे लें ये जरूरी काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Fd investment tips : आज के समय में एफडी में निवेश (investing in bank FD) करना सबसे सुरक्षित और आसान माना जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश आप शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म, लॉन्ग टर्म अपनी मर्जी से कर सकते हैं। वही बता दें कि एफडी में निवेश करना काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों (Fd investment rule) को ध्यान में रखते हुए ही इसमें निवेश करें। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 
 
Fd investment rule : एफडी में निवेश करने से पहले करे लें ये जरूरी काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई मानता हैं कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा कहीं ना कहीं जमा किया जाए। ताकि उसके आना वाला भविष्य सुरक्षित और सेफ हो सके। वहीं कुछ लोग एफडी में निवेश करना पंसद करते हैं। एफडी में निवेश (fd ME KESE KRE NIVESH) आसान और सुरक्षित माना जाता है। लेकिन जहां एफडी के फायदे (FD investment benefits)  हैं वहीं इसके नुकसान भी होते हैं। वहीं अगर आप इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो जान लें एफडी में निवेश करने से पहले कुछ जरूरी (Fd investment tips)  बातें। वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।

बैंक की अच्छे से करे जांच पड़ताल  
आपको बता दें कि कई क्रेडिट रेटिंग कंपनियां जैसे क्रिसिल फाउंडेशन (भारत लिमिटेड की क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा) कुछ तरह के बेसिस पर बैंकों और अन्य फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन्स को रेटिंग देते हैं। ऐसे में अगर आप बैंक या किसी भी अन्य फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन्स में एफडी अकाउंट खुलवा रहे हैं तो एफडी (FD investment) का खाता खुलवाले से पहले आप  बैंक की पूरी डिटेल का पता जरूर करें। ऐसा कर आप अपने पैसों का सही जगह निवेश कर इसे सुरक्षित और  सेफ बना सकते हैं।

एफडी की समय अवधि करें तय 
अगर आप एफडी (FD) में निवेश करने के बारे में  मन बना रहे हैं तो आपकी जानकारी (Fd me nivesh karne se phele rakhe in baato ka dhayan) के लिए बता दें कि एफडी में निवेश करने से पहले आपको एफडी की समय अवधि तय करनी होगी। ऐसे में अगर आप समय से पहले एफडी तुड़वाते हैं तो इस पर बैंक आपसे कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी। वहीं आपको फिक्स डिपॉजिट  (fixed deposit benifites)पर फायदा मिलता रहता है। इसलिए यह तय बेहद जरूरी होता है।  


80सी के तहत सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स में छूट
अगर आप 60 साल से ज्यादा उम्र में एफडी में निवेश करते हैं तो 50 हजार रुपए की राशि पर ब्याज दर में छूट दी जाती है। बता दें कि ये इस पर मिलने वाली छूट सिर्फ  सीनियर सिटीजन को दी जाती है। वरना एफडी में निवेश करने पर  ब्याज दर पर कोई छूट नहीं दी जाती है। सीनियर सिटीजन (senior citizen FD intrest rate) के ब्याज पर जो छूट मिलती है उसे फार्म 80सी के तहत क्लेम किया जा सकता है लेकिन आपको बता दें कि एफडी में निवेश लॉन्ग (best investment tips) टर्म की होनी चाहिए। मतलब की इसकी समय अवधि कम से कम 5 साल के लिए होनी चाहिए।

लॉग टर्म एफडी के फायदे
5 साल वाली एफडी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा (Benefits of Long Term FD) ये होता है कि इतने समय में इसमें 1.5 लाख की राशि जमा होने पर 80 सी के तहत छूट दी जाती है। ऐसे में अगर आपके घर पर कोई सीनियर सिटीजन है तो वह एफडी में आसानी से निवेश कर सकता है इससे उन्हें कम समय में बंपर रिटर्न मिल सकता हैं।