Amazing Dance : बबीता शेरा ने फिल्मी गाने पर किया गजब का डांस, कातिल अदाओं से फैंस को किया घायल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बबीता शेरा ने जहां हरियाणवी गानों पर गजब का डांस करके सुर्खियां बटोरी है, वहीं हिंदी फिल्मी गानों पर भी बेहतरीन डांस करके बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस (big actress) के पसीने छुड़ाने का काम कर रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बबीता शेरा 'Yeh Chand Koi Deewana Hai Dance Video' गाने पर गजब का डांस करके दर्शकों को आकर्षित (attract audience) करती नजर आ रही है। डांस के दौरान बबीता शेरा के चेहरे के एक्सप्रेशन (facial expressions) इतने गजब के होते हैं कि फैंस उनको बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर बबीता शेरा के वीडियो मचाते हैं धूम
सपना चौधरी जैसी कलाकारों ने जहां हरियाणवी रागनी मंच के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है, वहीं बबीता शेरा ने बंद चारदीवारी में डांस करके सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर (Share video on social media) करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। आजकल लाखों की संख्या में लोग बबीता शेरा के डांस की (Babita Shera's dance video) वीडियो देखते नजर आते हैं। बबीता शेरा का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो वो सोशल मीडिया पर धूम मचा देता है।
वीडियो का मिल चुके 6.4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज
बबीता शेरा डांस के दौरान जहां गजब के ठुमके (Babita Shera ke gajab ke thumke) लगाकर लोगों को दीवाना बना देती है, वहीं उसके चेहरे के इशारे भी दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं। आजकल एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें बबीता शेरा 'ये चांद कोई दीवाना है' गाने पर गजब ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस वीडियो को बहुत ही कम समय में 6.4 मिलियन से भी ज्यादा (More than 6.4 million views) व्यूज मिल चुके हैं।
लाल रंग की घाघरा चोली में ढहा रही कहर
इस गाने में लाल रंग के घाघरा चोली में बबीता शेरा ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्टेप्स (Babita Shera ke best steps) दिए हैं। आजकल लोग बबीता शेरा के डांस का ये वीडियो खूब देख रहे हैं। दर्शकों की ओर से इस गाने को लेकर अलग-अलग कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। इन कमेंट्स में बबीता शेरा की (babita shera ki tareeph) जमकर तारीफ की जा रही है।
बबीता शेरी की अदाएं बहुत ही गजब की
हरियाणवी डांस के मामले में बबीता शेरा भी सपना चौधरी से कम नहीं है। बबीता शेरा की अदाएं बहुत ही गजब की (Babita Shera ki gajab ki adaen) हैं। आजकल बबीता शेरा का एक डांस वीडियो (Babita Shera ka dance video) खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बबीता शेरा हिंदी फिल्म के गाने 'ये चांद कोई दीवाना है' पर बहुत ही गजब का डांस करती नजर आ रही है ।