Movie prime

Success Story: सिर्फ 1 रुपया लेते थे सैलरी, फिर भी हैं देश के सबसे अमीर आईएएस

UPSC Success Story: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखें विद्यार्थी इसे क्रेक करने का सपना देखते हैं। लेकिन यूपीएससी क्लियर कर आईएएस-आईपीएस बनने का सपने कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं।ऐसे में आज हम आपको ऐसी सफलता की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगें। आइए जानते हैं एक ऐसी ही सख्स के बारे में खबर के माध्यम से।
 
Success Story: सिर्फ 1 रुपया लेते थे सैलरी, फिर भी हैं देश के सबसे अमीर आईएएस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं आईएएस अमित कटारिया के बारे में। ये आईएएस ऑफिसर इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं।आप जानकर हैरान होंगे कि ये ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो केवल एक रुपये ही सैलरी लेते है।एक रूपये सैलरी लेने के बाद भी ये देश में सबसे अमीर आईएएस (UPSC Success Story)में आते हैं। इनकी कहानी आपको हैरान कर देगी। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं इनकी कहानी के बारे में।

 

मिलता था सैलरी में सिर्फ 1 रुपया 

 

दरअसल, आपको बता दें कि आईएएस अमित कटारिया(UPSC Success Story Amit Kataria ) छत्तीसगढ़ कैडर में कार्यरत हैं। वह हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी हैं और उन्होनें सन् 2003 में यूपीएससी परीक्षा पास  कर 18वीं रैंक हासिल की थी।बता दें कि आईएएस अमित कटारिया को देश का सबसे अमीर अफसर(the richest IAS officers of country) माना जाता है, जबकि शुरुआत में वह सैलरी में सिर्फ 1 रुपया लेते थे आईएएस अमित की पढ़ाई की बात करें तो उनकी शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हुई है, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

बिजनेस परिवार से रखते हैं ताल्लुक 


आपको बता दें कि अमित कटारिया(Success Story Of IAS Amit Kataria) एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी फैमिली का बिजनेस रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन में है, जिससे उन्हें अच्छी खासी इनकम प्राप्त होती है। नौकरी की शुरूआत में अमित कटारिया का सैलरी(Amit Kataria ki salary) एक रूपये प्रति माह थी। उनका लक्ष्य देशसेवा को दर्शाना था। बात करें उनकी कुल नेटवर्थ की तो वो तकरीबन 8 करोड़ से अधिक है। उनका रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का कारोबार दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में फैला हुआ है।


नेटवर्थ और व्यक्तिगत जीवन 


आईएएस अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा भी एक कमर्शियल पायलट हैं और उनकी सैलरी भी लाखों में आती है। मीडिया पर यह न्यूज भी काफी वायरल हुई थी कि अमित कटारिया ने 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान काला चश्मा पहन नियमों का उल्लंघन किया था। इस समय में अमित कटारिया अपनी(Amit Kataria ki net worth) नेटवर्थ और व्यक्तिगत जीवन के कारण सुर्खियों में रहते हैं।