Success Story : 70 लाख की नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, AIR 24 के साथ बने IAS
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : यूपीएसी को दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से ही एक माना जाता है। देश में अधिकतर युवा यूपीएससी का एग्जाम देता है। जिसकी वजह से कई बार उनको मुश्किलों का भी (UPSC Sucess Story) सामना करना पड़ता है लेकिन इस परीक्षा में सफल वहीं व्यक्ति होता है जोकि इन गंभीर परीस्थितियों से निकलकर भी डट कर मेहनत करें। एक ऐसे ही व्यक्ति की हम आपको कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सख्श ने यूपीएससी के लिए अपनी 70 लाख रूपये की नौकरी त्याग कर दिया था।
बच्पन से ही पढाई में थे होशियार
प्रुध्वी तेज इम्मादी बच्पन से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा होशियार थे। इन्होंने आंध्र प्रदेश के गुड़ीवाड़ा में विश्वभारती स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा को हासिल किया था और विजयवाड़ा (Prudhvi Tej Immadi biography) के चैतन्य कॉलेज से पढ़ाई की थी। उनके पिता का नाम श्रीनिवास राव है। इनके पिता एक सुनार है। इनके पिता जी का ज्वेलरी का बिजनेस हैं। प्रुध्वी तेज इम्मादी ने आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किए हैं।
14 घंटे से अधिक समय तक करते थे पढ़ाई
प्रुध्वी तेज इम्मादी ने वर्ष 2016 के अंदर भारत आये थे। वहीं इन्होंने यहां पर आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरु करनी शुरू कर दी। प्रुध्वी ने यूपीएससी परीक्षा में रैंक 24 हासिल किये और इस परीक्षा में वे सफल हो गए। वहीं इस समय प्रुध्वी तेज इम्मादी ईस्टर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Prudhvi Tej rejects job for UPSC) के चेयरमैन है और वह मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई को प्रतिदिन 14 घंटे से भी अधिक समय दिया। वह पुराने पेपर का रिवीजन करते थे और सिलेबस पर फोकस किया करते थे।