Movie prime

Success Story : 10वीं में फैल होने के बाद भी नहीं मानी हार, UPSC परीक्षा की तैयारी कर बने IPS

Success Story of IPS Jagdish Bangarwa : यूपीएससी की परीक्षा के लिए बहुत से उम्मीदवार तैयारी करते हैं। ऐसे में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक हर वर्ष लगभग 10 लाख से (UPSC Success Story) भी ज्यादा अभियर्थी इस परीक्षा को देते हैं। लेकिन बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जोकि परीक्षा को पास करने में सक्षम है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे करने के बाद ही वे परीक्षा को पास कर पाते हैं। 
 
Success Story : 10वीं में फैल होने के बाद भी नहीं मानी हार, UPSC परीक्षा की तैयारी कर बने IPS

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में बहुत कम ही ऐसे बच्चे होते हैं जो शुरुआती दौर में पढ़ाई में कमजोर हो और आगे चलकर परीक्षा को पास कर कोई (Success Story IPS) बड़ा पद हासिल करें। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे IPS की कहानी बताने जा रहे हैं। जोकि 10 वीं की परीक्षा में फैल हो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और परीक्षा को पास कर IPS बन गए। 

 


12वीं के मार्कस कर देंगे हैरान


जगदीश बांगड़वा के रहने वाले हैं। वहीं ये बाड़मेर के बायतु कस्बे से संबंध रखते हैं। जगदीश शुरुआत में पढ़ाई में काफी कमजोर थे। वहीं ये 10वीं में फेल हो गए थे। ऐसा होने पर ये काफी (IPS Jagdish Bangarwa) दुखी हो गए थे। जगदीश ने फिर से कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास किया और वे सफल हो गए। लेकिन जब वे कक्षा 12वीं की परीक्षा दिए तो मैथ में उनको 38 अंक मिले जो की बहुत (IPS Jagdish Bangarwa biography) कम थे। ऐसे मे इन असफलताओं में नाकामियाब हो जाने के बाद भी जगदीश ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करते गए और यूपीएससी की परीक्षा को पास किया।  

 


486वीं रैंक हासिल कर बनें IPS


IPS जगदीश ने इतनी बार असफल हो जाने के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई (IPS Jagdish Bangarwa marksheet) को जारी रखा। ऐसे में जगदीश ने अपनी पढ़ाई लिखाई को नहीं छोड़ा और कड़ी मेहनत करने लगे। इनकी मेहनत और लगन की वजह से ही ये सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर पाएं और 2018 में वे सफल हो गए। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास कर 486वीं रैंक (IPS Jagdish Bangarwa Rank) हासिल किया। फिर वह महज 23 साल के उम्र में ही IPS अधिकारी बन गए।