Zomato का बड़ा धमाका, अब ग्राहक अपने ऑर्डर को पहले ही कर पाएंगे शेड्यूल, इन शहरों से शुरू होगी ये सर्विस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Zomato ने यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक रोमांचक (Zomato Launched Scheduling Feature)नया फीचर पेश किया है।अब कस्टमर्स को खाने से दो दिन पहले ही एडवांस शेड्यूल करने की सुविधा मिलेगी। ये फीचर 'ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर'पहले से ही कई शहरों में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में खबर के माध्यम से।
फाउंडर और सीईओ ने दी जानकारी
कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने इसकी जानकारी खुद दी है। अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा (Order Scheduling Feature ) हैं कि अब आप अपने जोमैटोऑर्डर को शेड्यूल कर पाएंगे। अब आप अपने मील को दो दिन पहले एडवांस में प्लान कर सकते हैं और हम शेड्यूल के अनुसार समय पर डिलीवरी करेंगे।
यहां मिलेगी शेड्यूल की सुविधा
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि फिलहाल इस फीचर को कंपनी ने देश के कई बड़े शहरों जैसे(Zomato Introduced New Feature) दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ में लॉन्च किया गया है।
सभी ऑर्डर के लिए होंगे लागू
बता दें कि कंपनी ने 'ऑर्डर शेड्यूलिंग फीचर' की शुरुआत फिलहाल बड़े ऑर्डर वैल्यू पर ही की है, लेकिन भविष्य में इसे सभी ऑर्डर के लिए लागू करेगी और हां आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी केवल 1,000 रुपये से अधिक वैल्यू के ऑर्डर पर ही इस फीचर का लाभ दे रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे में (Zomato Order Scheduling Feature)आने वाले वक्त में और कई शहरों और रेस्टोरेंट को इस फीचर से जोड़ा जाएगा। आने वाले समय में हम इसे सभी ऑर्डर के लिए लागू करेंगे।