Vegetables Price Hike: इन त्योहारों में महंगाई का लगा एक और झटका, तेल के बाद अब महंगी हो गईं हरी सब्जियां
MP Price Hike:इस त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का करंट लग रहा है। दीवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में खाद्य सामग्रियों के भाव ने तेजी पकड़ ली है। इस अचानक बढ़ती महंगाई से लोगों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। इस महंगाई ने त्योहारों में जुटे लोगों का उत्साह फीका कर दिया है। हाल ही में तेल की कीमतों में उछाल देखा गया था और अब सब्जी की कीमतें आसमान छू रही है।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस त्योहारी सीजन में तेल के साथ अब हरी सब्जियों के दाम एक महीने में दो गुना हो गए हैं।खाद्य तेल के बाद अब सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है। खासकर इन दिनों आलू-टमाटर, लहसुन-प्याज और हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की (MP Price Hike vegetables )गई है।ऐसे में अब इस त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
सब्जियों के दाम छू रहे आसमान
इस समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव बिक (Price Hike Today,)रहा है। लहसुन की कीमत 400 रुपये हो गयी है। प्याज का बढ़ते दामों ने आम आदमी की आंखों में पानी ला दिया है। इस समय में प्याज बाजार में 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
महंगाई का करंट
आप जानते हैं कि सप्ताह भर पहले तेल की कीमत अचानक बढ़ गयी। लोगों की जेब पर प्रति लीटर 15 से 20 रुपये का भार बढ़ गया। लोग खाद्य तेल की महंगाई से पहले ही परेशान थे और इस बीच, महंगाई का एक और झटका लग गया। अब हरी सब्जियों की कीमत में उछाल आ गया। इस समय में (vegetable Price Hike)ये बढ़ती महंगाई त्योहारों का उत्साह फीका करने का काम कर रही है।
इन सब्जियों की बढ़ती कीमतें
जैसे ही मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है उसी के साथ सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो गयी। हरा धनिया ने ( Kitni hogyi vegetables ki kimatein)भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला हरा धनिया अब 200 रुपये का हो गया है। वहीं 30 रुपये वाली हरी मिर्च 100 रुपये में बिक रही है और सर्दियां आने से पहले ही 50 रुपये में एक किलो मिलने वाले अदरक की कीमत भी 180 रुपये हो गयी है। टमाटर का दाम 20 रुपये बढ़कर 80 रुपये का हो गया है।