Movie prime

UPI Credit Line : बिना पैसे भी अब यूपीआई से होगी पेमेंट, इन बैंकों की तरफ से मिल रही ये खास सुविधा

UPI Payment method : यूपीआई पेमेंट ट्रांजेक्शन की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब इसकी संख्या में और बढ़ोतरी के लिए जल्द ही सभी यूजर्स के लिए यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा शुरू हो गयी है। अब आपके अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी आप अपने मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। वर्तमान में यह फीचर कुछ बैंक में ही उपलब्ध है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि यूपीआई क्रेडिट लाइन फीचर क्या है?
 
UPI Credit Line : बिना पैसे भी अब यूपीआई से होगी पेमेंट, इन बैंकों की तरफ से मिल रही ये खास सुविधा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के टाइम में कैश (indian currency)रखना कोई पसंद नहीं करता है। ज्यादातर लोग लेनदेन के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं। 5 रुपये के भुगतान के लिए भी लोग यूपीआई को चुनते हैं। वैसे तो यूपीआई से पेमेंट(UPI Payment method) के लिए आपके बैंक अकाउंट में अमाउंट होना चाहिए। अगर बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी अब आपको घबराने की जरूरत नहीं।


जी हां, अब यूपीआई एकदम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तरह काम करेगा। जल्द ही यूपीआई की क्रेडिट लाइन (UPI Credit Line) की सुविधा शुरू होने वाली है। कई बैंकों में यह सुविधा शुरू हो गई है। वर्तमान में यूपीआई क्रेडिट की सुविधा एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को मिल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही यह सुविधा बाकी यूपीआई यूजर्स को भी मिलने लग जाएगी।
 

यूपीआई क्रेडिट लाइन क्या है  (What is UPI Credit Line)


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई क्रेडिट लाइन को मंजूरी दे दी है।यह यूपीआई का नया फीचर है। यूपीआई क्रेडिट लाइन एक तरह का सिस्टम है। यह सिस्टम एक तरह से क्रेडिट कार्ड या फिर प्री-अप्रूव्ड लोन (Pre-Approved Loan) की तरह काम करता है। इसमें यूजर्स एक तय लिमिट तक का लोन ले सकते हैं। इसमें यूजर्स जितना खर्च करेगा उतनी राशि पर ही ब्याज लगेगा।


क्रेडिट कार्ड की तरह इसमें भी यूजर्स को एक निश्चित समय तक पेमेंट करना होगा। यूपीआई क्रेडिट लाइन में यूजर को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।  


आपको बता दें कि यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए यूजर को बैंक में अप्लाई करना होगा। बैंक ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर ही क्रेडिट लाइन का अप्रूवल देगी। अप्रूवल मिल जाने के बाद यूजर अकाउंट में पैसे न होने के बावजूद आसानी से यूपीआई कर सकेंगे।    

यूपीआई  क्रेडिट लाइन के फायदे (Benefits of UPI Credit Line)

ग्राहक को अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं हैं।
क्रेडिट कार्ड मिलने में समय लगता है जबकि क्रेडिट लाइन का अप्रूवल तुरंत मिल जाएगा।
यूजर को यूपीआई पेमेंट करते वक्त बैंक अकाउंट में अमाउंट की टेंशन नहीं होगी।
आपात स्थिति में क्रेडिट लाइन वित्तीय मदद करेगा।

यूपीआई की शुरुआत 8 साल पहले हुई थी और आज यूपीआई ने पेमेंट सिस्टम को एक हद तक बदल दिया है। यूपीआई के जरिये यूजर आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकता है। ऐसे में अब एटीएम कार्ड या फिर कैश रखने की झंझट खत्म हो गई है।