Movie prime

Travel Insurance:अगर बना रहे विदेश की यात्रा का प्लान तो जानिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जानें पूरी डिटेल्स 

Travel Insurance ke fayde: हर व्यक्ति जीवन में एक बार विदेश घूमने का सपना जरूर देखता हैं। ऐसे में अगर आप भी देश-विदेश बहुत ट्रेवल करते हैं तो आपको हर बार यात्रा करते समय ट्रेवल इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए। ट्रैवल इंश्योरेंस लेना बहुत आवश्यक है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
Travel Insurance:अगर बना रहे विदेश की यात्रा का प्लान तो जानिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है जरूरी, जानें पूरी डिटेल्स 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप विदेश में ट्रेवल का प्लान कर रहे हैं तो अगर(Buy Travel Insurance Policy) आप इस बीमा को नजरअंदाज करते हैं तो ऐसे में आप जरूर जाने इस इंश्योरेंस की खासियत क्या है। इससे आपको क्या-क्या कवरेज मिलता है। आइए जानते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी क्यों हैं।

 

खोए हुए सामान को क्लेम 


इसके काफी फायदें हैं मानलों कि आपका अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में यात्रा के दौरान सामान खो जाता हैं तो आप Baggage Lost के तहत आप खोए हुए सामान को क्लेम कर सकते हैं। इससे खोई हुई चीजों को खरीदने का क्लेम आप कर सकते हैं।इसके अलावा पासपोर्ट खोने(Travel Insurance Policy kaise lete hai) की स्थिति में भी इस ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आप अपने नुकसान को क्लेम कर सकते हैं। अगर आपका ट्रेवलिंग के दौरान डेबिट या क्रेडिट कार्ड खो जाता हैं तो आप इसके खोने पर भी इसे क्लेम कर सकते हैं।


वित्तीय नुकसान को भी कर सकते हैं क्लेम


इतना ही नहीं आप फ्लाइट कैंसिल होने पर होने वाले वित्तीय नुकसान को भी ट्रैवल इंश्योरेंस के(International Trips Travel Insurance) तहत क्लेम कर सकते हैं।अगर विदेश में घूमने के दौरान आपकी तबीयत खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत मेडिकल खर्चों की टेंशन भी नहीं लेनी पड़ती है।


नुकसान की भरपाई की नहीं चिंता


ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैं। (International Trips Travel Insurance ke liye kaise kre claim)अगर आपसे यात्रा के दौरान किसी तीसरे व्यक्ति का नुकसान हो जाता है तो इस कंडिशन में आपको नुकसान की भरपाई की चिंता नहीं रहती है। यह क्लेम भी ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत मिल जाता है।