Movie prime

TRAI ने उठाया बड़ा कदम, अब बैंक अकाउंट से कट जाएंगे पैसे पर नहीं आएगा मैसेज

TRAI New Rules for SMS Service: आज के समय में जहां देश तरक्की कर रहा हैं वहीं दुसरी और दिन ब दिन धोखाधड़ी के मामलें भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने फर्जी कॉल और मैसेज पर अपना रुख सख्त कर लिया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में ।
 
 
TRAI ने उठाया बड़ा कदम, अब बैंक अकाउंट से कट जाएंगे पैसे पर नहीं आएगा मैसेज

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ट्राई के आदेश के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों को 1 सितंबर से ऐसे मैसेज ट्रांसमिट नहीं करने होंगे।  इसका मकसद स्पैम विशेष रूप से फिशिंग मैसेज पर रोक लगाना है। इसके अलावा जो टेलिकॉम कंपनियों की वाइटलिस्ट में रजिस्टर्ड नहीं हैं उन नंबरों को ब्लॉक(TRAI latest news) कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

उठाया ये जरूरी कदम


रिपोर्टस के अनुसार बता दें कि ये कदम ग्राहकों को फर्जी मैसेज और स्कैम से बचाने में मदद करेगा। यह कंस्यूमर्स के(TRAI New Rules for SMS Service) बीच टेलिकॉम कंपनियों और अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रति विश्वास बढ़ाएगा। इतना ही नहीं ये कदम टेलीकॉम सेक्टर में और ज्यादा ट्रांसपेरेंसी और जवाबदेही लाएगा।

ऐसे काम करेगा ये सिस्टम


अब ट्राई के इस नए सिस्टम के तहत मैसेज भेजने वाली कंपनियों को अपने सभी मैसेज टेम्प्लेट और कंटेंट को टेलिकॉम कंपनियों के साथ रजिस्टर करना होगा। आपको बता दें कि इसके बाद ही टेलिकॉम कंपनियां एक सिस्टम का इस्तेमाल करेंगी जो मैसेज के कंटेंट को स्कैन करेगा और(TRAI New Rules ) यह फैसला लेगा कि वह रजिस्टर्ड टेम्प्लेट से मेल खाता है या नहीं। जो भी मैसेज रजिस्टर्ड टेम्प्लेट से मेल नहीं खाता है, तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।


शुरूआत में होगी परेशानी 


इस सिस्टम से स्टार्टिंग में तो लोगों को थोड़ी मुश्किलें होंगी और टेलिकॉम कंपनियों को नए सिस्टम को अपनाने में कुछ समय भी लग सकता है। यह कदम बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीटूशन्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कुछ चुनौतियां पैदा कर सकता है। बेशक TRAI का ये कदम फर्जी मैसेज के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम( TRAI regulation from 1st September) है लेकिन अभी इसे  पूरी तरह से लागू करने में कुछ समय लग सकता है।