Top Business Idea : भाड़ में जाए नौकरी की टेंशन, अब इस बिजनेस से कमा सकते हैं पूरे 12 लाख, सरकार भी करेगी आपकी मदद
Business Idea : नौकरियों के अभाव के चलते कई नौजवान आज भी बेरोजगार घूम रहे है। अगर आप भी उन्ही में से एक है तो अब अपको नौकरी की भड़क लेने की कोई जरूरत नही है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (business startup) के बारे में बताने वाले है जो कि आप आसानी से सरकार की मदद के साथ शुरू कर सकते हे और बाद में आसानी से मोटज्ञ मुनाफा कमा सकते है। आइए जान लें कि क्या है ये बिजनेस आइडिया...

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Cutlery Business: आजकल के जमाने में नौकरी छोड़ बिजनेस ही लोगों का पैशन बन गया है। ऐसे में अगर अपना रोजगार की तलाश में है या अपना कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास निवेश करने के लिए बहुत पैसा नहीं है, तो हम आरकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आप एक ऐसी चीज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसकी डिमांड हर घर मेमं रोज ही रहती (business idea) है।
आज इस खबर में हम बात कर रहे हैं कटलरी के बिजनेस (cutlery business) के बारे में। इस कारोबार में आपको केवल एक बार निवेश करना होगा। इसके बाद आप जीवन भर बैठे-बैठे पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं...
बिजनेस शुरू करने में सरकार करेगी आपकी सहायता
अगर आप कटलरी का कारोबार (cutlery business tips) करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आपको पैसों के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगी, क्योंकि मोदी सरकार ने ऐसे उद्यमियों के लिए एक योजना संचालित की है। सरकार की मुद्रा लोन स्कीम के जरिए आपको इस बिजनेस के लिए निेश की रकम मिल जाएगी। इतनी कमाई तो आपकी आसानी से हो जाएगी के सारा खर्चा निकालकर आप सरकार से ली हुई लोन की राशि अदा कर सकते हैं।
बिजनेस में आएगी इतनी लागत
कटलरी के इस बिजनेस (cutlery business) को शुरु करने के लिए आपको लगभग 20.79 लाख रुपये निवेश करना होगा। इस कारोबार के जरिए आप 12-15 लोगों भी रोजगार दे सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीनरी, प्लांट, जमीन, फर्नीचर और वर्किंग कैपिटल आदि की जरूर पडे़गी। मशीनों में इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीन, बफिंग और पॉलिशिंग मशीन और अन्य कुछ टूल्स शामिल हैं।
बिजनेस से होगा इतना लाभ
खादी ग्रामोद्योग की प्रोजेक्ट (Khadi Village Industries Project) रिपोर्ट की मानें तो आपकी सेल्स करीब 1.22 करोड़ रुपये सालाना होगी। इसमें से प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 94 लाख 50 हजार रुपये आती है तो आपको ग्रॉस प्रॉफिट करीब 27.84 लाख रुपये तक होगा। इसमें से सारे खर्चे निकालकर नेट प्रॉफिट लगभग 12 लाख रुपये सालाना (cutlery business turnover) होगा। इस तरह आप करीब 1 लाख रुपये महीने के कमा सकते हैं।