Tomatoes Price :इस नवरात्रि में सब्जियों के दाम ने फीका किया स्वाद, टमाटर की कीमतें पहुंची 100 के पार
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस त्योहारी सीजन में सब्जियों के भाव ने किचन का स्वाद फीका कर दिया है। ऐसे में आपको बता दें कि बाजार में सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। इतने तेजी से दाम बढ़ने के साथ अब ये आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। इसमें टमाटर (Tomatoes Price Hike)के दाम तो सेब से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। । यही हाल अन्य सब्जियों का है। आइए जानते हैं कि सब्जियो के भाव क्यों बढ़ते जा रहे हैं।
टमाटर की कीमतें
दरअसल, मंडी में इस समय टमाटर थोक में 70 से 80 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। वहीं, खुदरा मंडी में 100 से 120 रुपये किलो तक इसकी कीमत है। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सेब की कीमतों को भी पीछे छोड़ दिया है।सेब को मंडी में 40 रुपये से 80 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन हां, सब्जी मंडी में लहसुन की कीमत कम हुई है। जहां पहले 300 रुपये प्रति किलो लहसुन बेचा जा रहा था अब (tomatoes price hike delhi)वह 200 रुपये किलो में मिल रहा है। लहसुन की कीमतों में कुल 100 रूपय की कटौती देखी गई है।
इस वजह से बढ़ रहे टमाटर के दाम
टमाटर के दाम बढ़ने का एक कारण यह भी हैं कि ज्यादातर(Vegetable Price Hike) सब्जी मंडियों में टमाटर की सप्लाई कम होती जा रही है। जिस वजह से लगातार दाम में बढ़ोतरी हो रही हैं। आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी का कहना है कि पिछले साल टमाटर की रोजाना लगभग 35 से 40 गाड़ियां उतरती थीं, लेकिन अब 15 से 20 गाड़ियां ही आ रही हैं। इस वजह से टमाटर के दाम में इतनी बढ़ोतरी हो रही है।
बढ़ती कीमतों से दुकानदार भी परेशान
आम तौर पर देखे (Check Vegetables Price List)तो टमाटर का यूज हर घर में लगभग सभी सब्जियों और सलाद में किया जाता है। लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों को देखते हुए ये बहुत जल्द ही घरों के किचन से गायब हो जाएगा। दिल्ली की सब्जी मंडियों टमाटर की कीमत लगातार(Vegetables Price List) बढ़ रही है। टमाटर की बढ़ती कीमतों से दुकानदार भी परेशान हो गए हैं, क्योंकि बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग इसको खरीदने से हिचकिचा रहे हैं।