Movie prime

Tomato Price Hike : क्या इस बार भी 300 से 400 रुपये किलो होगा टमाटर, जानिए बड़ा अपडेट, अब कितने हो गए भाव

Tomato Price Hike : पिछले साल मॉनसून के कारण टमाटर की कीमतें बहुत अधिक महंगी हो गई थीं। जिसके चलते कई शहरों में तो टमाटर 400 रुपये किलो तक हो गया था। ऐसे में अब इस साल भी ये कयास लगाए जा रहे है कि आखिर क्या इस बार भी  300 से 400 रुपये किलो होगा टमाटर...। आइए नीचे खबर में जान लेते है इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी।

 
Tomato Price Hike : क्या इस बार भी 300 से 400 रुपये किलो होगा टमाटर, जानिए बड़ा अपडेट

Trending Khabar Tv (ब्यूरो) - पिछले साल मॉनसून के कारण टमाटर की कीमतें बहुत अधिक महंगी हो गई थीं. जिसके चलते कई शहरों में तो टमाटर 350 रुपये किलो तक हो गया था. ऐसे में किसानों ने टमाटर बेच कर मोटा मुनाफा कमाया. कई किसान तो महीने भर में ही टमाटर (Tomato) की खेती से लखपति बन गए.

 

 

ऐसे में किसान इस साल भी ये उम्मीद कर रहे है कि उन्हें अच्छी कमाई होगी. बताया जा रहा है कि मई महीने से ही टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो जून तक जारी रही और जुलाई से आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. कीमतों में इस उछाल ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pardesh) के किसानों को खुश कर दिया है.

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले उप-मंडल के टमाटर किसान काफी खुश हैं. बुधवार को अंगालु बाजार में टमाटर का 30 किलो का डिब्बा अधिकतम 1500 रुपये में बिका. इसके बाद मदनपल्ले टमाटर बाजार में 25 किलो का डिब्बा 1300 रुपये में बिका. वहीं, पुंगनूर बाजार में टमाटर की कीमत 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मुलकालाचेरुवु यार्ड में 30 रुपये प्रति किलोग्राम है.

मार्केट यार्ड में कितना है टमाटर-

बाजार समितियों के आयोजकों का कहना है कि टमाटर के दामों में बढ़ोतरी पैदावार में कमी और सीमित उपलब्धता के कारण आई है. उन्होंने कहा कि मई 2023 में अंगालु के मार्केट यार्ड में 2,382,60 टन टमाटर लाया गया था, जबकि इस साल मई में केवल 1,498,00 टन टमाटर आया. समितियों के आयोजकों की माने तो पिछले साल जून और जुलाई में ही टमाटर की कीमतें अधिक थीं, लेकिन इस साल टमाटर किसानों ने एक तय पैटर्न के अनुसार अपनी फसल उगाई, जिसके चलते टमाटर की पैदावार में कमी आई और इस तरह कीमतों में वृद्धि हुई है.

क्या कहते हैं व्यापारी-

 महाराष्ट्र में टमाटर की मौजूदा पैदावार में बढ़ोतरी हुई है, जिससे राज्य से हैदराबाद के बाजार में सब्जियों की आमद हुई है. अन्नामय्या जिले के स्थानीय क्षेत्रों से मांग कम हो गई है. महाराष्ट्र से टमाटर के आयात को कम करने से मदनपल्ले में टमाटर की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में, मदनपल्ले क्षेत्र से टमाटर उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और आगरा को निर्यात किए जा रहे हैं. हालांकि, किसान टमाटर की कीमतों में सुधार से खुश हैं.