Movie prime

SBI की ये जबरदस्त FD स्कीम महज कुछ ही दिनों में बना देगी अमीर, जानें डिटेल 

SBI Special FD Interest rate: जब भी सुरक्षित और तगड़े रिटर्न वाले निवेश की बात आती है तो अक्सर लोग एफडी में इन्वेस्ट करना पसंद करते है। अगर आप भी ऐसी ही कोई जबरदस्त एफडी स्कीम (SBI Fixed deposit schemes) की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें, फिलहाल एसबीआई बैंक चार धाकड़ एफडी (fixed deposit) योजनाएं आम लोगों को ऑफर कर रहा है। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है इन स्कीम्स पर-
 
SBI की ये जबरदस्त FD स्कीम महज कुछ ही दिनों में बना देगी अमीर, जानें डिटेल 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नयी स्कीम लांच करता रहता है। फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर्स को चार शानदार एफडी स्कीम्स (SBI Special FD schemes) ऑफर कर रहा है।आपको बता दें,  ये योजनाएं कम समय में आपको बेस्ट रिटर्न प्रदान करेंगी।

 इनमे एसबीआई की अमृत कलश, अमृत वृष्टि, SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट और SBI सर्वोत्तम फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (SBI fixed deposit schemes) शामिल है। दरअसल, 400 दिनों की एक ख़ास (FD) योजना 'अमृत कलश' में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। बता दें, इस योजना की शुरुआत पहली बार 12 अप्रैल 2023 को हुई थी। जिसके बाद ग्राहकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाया जा चूका है।

जानें कौन सी है SBI की स्पेशल FD योजनाएं-

1. SBI अमृत कलश स्कीम

SBI अमृत कलश FD योजना (Amrit kalash yojana) पर सामान्य ग्राहकों को 7.1% और सीनियर सिटीजन को 7.6% की आकर्षक ब्याज दर दे रहा है। यह बैंक की 1-2 साल की अन्य सामान्य FD योजनाओं से लगभग 30 बेसिस पॉइंट्स (bps) ज्यादा है। SBI की 1-2 साल की सामान्य FD योजनाओं पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 6.8% और सीनियर सिटीजन (SBI FD schemes for senior citizen)  के लिए 7.3% हैं। SBI अमृत कलश FD योजना 400 दिनों की है। अब इस योजना में निवेश करने का आखिरी मौका है। इस बार भी हो सकता है कि बैंक योजना में निवेश की समयसीमा बढ़ा दे लेकिन बैंक की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। SBI की अमृत कलश योजना को मिलाकर बैंक चार योजनाएं ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।

2. अमृत वृष्टि FD स्कीम

इस योजना में SBI सामान्य ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज देता है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक (SBI FD interest rates) उपलब्ध रहेगी। ये योजना 444 दिनों की है।

3. ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम (Green Rupee Term Deposit Scheme) 

यह योजना 1111, 1777, और 2222 दिनों के लिए मिल रही है। इसमें रिटेल जमा पर कार्ड दर से 10 bps कम ब्याज मिलता है।

4. सर्वोत्तम एफडी स्कीम

यह योजना ₹1 करोड़ से अधिक और ₹3 करोड़ से कम अमाउंट के FD के लिए है। 1 साल की FD पर 30 bps और 2 साल की FD पर 40 bps अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। नॉन कॉलेबव योजना का मतलब होता है कि इसमें समय से पहले पैसा निकालने (SBI sarvottam FD scheme) की इजाजत नहीं होती है। इन योजनाओं के तहत SBI निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का फायदा दे रहा है। यदि आप सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं, तो यह निवेश का सही समय है।