DDA की इस शानदार प्रॉपर्टी की 24 से 26 सितंबर के बीच होगी ई-नीलामी, जानें पूरा प्रोसेस
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। DDA योजना का लोग जमकर फायदा उठा रहे है। भारी उत्साह के चलते अब तक चल रही स्कीम में प्रॉपर्टी की हाथोंहाथ बुकिंग हो रही है। द्वारका आवास योजना 2024 के अंतर्गत तेजी से विकसित हो रहे द्वारका उप-नगर में हाल ही में 173 फ्लैट का ऐलान (DDA housing hindi) किया गया हैं। आपको बता दें, MIG और LIG की केटेगरी में आने वाले इन की लोकेशन द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में हैं। साथ ही इनकी कीमत भी 1.28 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है।
DDA की माने तो, 'रेडी-टू-मूव-इन ओर फ्रीहोल्ड संपत्तियां मार्किट में पूरे 15% की छूट के साथ बेची जा रही हैं।' दरअसल, इन योजनाओं की मदद इन्वेंट्री तो खाली होगी ही साथ ही ये योजनाएं (DDA flats 2024) दिल्ली में लोगों को किफायती घर पाने में भी हेल्प करेंगी, क्यूंकि यहां के निजी बिल्डर्स सिर्फ 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले लग्जरी प्रॉपर्टी पर ही फोकस कर रहे हैं।
ऐसे होगी ई-नीलामी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के तहत चल रही द्वारका आवासीय योजना के लिए इस महीने यानी 24 से 26 सितंबर के बीच ई-नीलामी की जाएगी। यह ई-नीलामी लाइव (DDA housing scheme 2024 dwarka) होगी जो रोज सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच होगी। एक ब्रेक के बाद दोपहर तीन बजे से चार बजे तक फिर से नीलामी चलेगी। डीडीए अधिकारियों के अनुसार शुरुआती निविदा प्रक्रिया कुल एक घंटे की होगी।
अगर किसी स्थिति में बाद के पांच मिनट में किसी फ्लैट के लिए कोई ऊंची बोली लगाई जाती है तो निविदा प्रक्रिया खुद ही पांच मिनट के लिए बढ़ जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ 20 मिनट तक जारी रहेगी। इसी बीच यदि कोई निविदा (DDA housing scheme application) प्रक्रिया दो घंटे 40 मिनट के समय से ज्यादा जारी रहती है तो ई-नीलामी दोपहर 1.40 बजे तक (पहला सत्र) या शाम 5.40 बजे तक (दोपहर सत्र) चलेगी। यह पूरी तरह आवेदनों की संख्या पर डिपेंड करेगा।
डेमो 21 से 23 सितंबर तक होंगे शुरू
नीलामी से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आवेदक ई-नीलामी ब्रोशर या इससे संबंधित दिशानिर्देशो पर नजर डाल सकते हैं। डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लैट खरीदारों को ऑनलाइन अभ्यास के माध्यम से इन फ्लैटों की बोली लगाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही ई-नीलामी (DDA housing scheme last date) प्रक्रिया में कैसे हिस्सा लेना है इस तरीके के बारे में भी विस्तार से समझाया जाएगा। इसी ई-नीलामी का डेमो भी 21 से 23 सितंबर के बीच सुबह 11 बजे ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित किया जाएगा, ताकि फ्लैट खरीदारों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।